फिक्की का अनुमान, 7 फीसदी के ऊपर रहेगी जीडीपी ग्रोथ

उद्योग मंडल फिक्की के मुताबिक देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की औसत वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 7.1 फीसदी रहने का अनुमान है.

Advertisement
7 फीसदी के ऊपर रहेगी जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी के ऊपर रहेगी जीडीपी ग्रोथ

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 31 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की औसत वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 7.1 फीसदी रह सकता है. यह अनुमान भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) ने लगाया है. उद्योग मंडल फिक्की के सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि 2020-21 में जीडीपी की वृद्धि दर मामूली बढ़कर 7.2 फीसदी पर पहुंच जाएगी. फिक्की के मुताबिक 2019-20 में जीडीपी की वृद्धि दर का न्यूनतम और अधिकतम अनुमान 6.8 फीसदी से 7.3 फीसदी के बीच है. यह सर्वे मई, 2019 में किया गया. इसमें उद्योग, बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्रों के अर्थशास्त्रियों के विचार लिए है.

Advertisement

चालू वित्त वर्ष में कृषि और संबद्ध गतिविधियों की औसत वृद्धि दर 3 फीसदी, इंडस्‍ट्री और सर्विस सेक्‍टर की क्रमश: 6.9 फीसदी और 8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है. औद्योगिक उत्पादन क्षेत्र (आईआईपी) क्षेत्र के लिए चालू वित्त वर्ष में औसत वृद्धि दर 4.4 फीसदी रहने का अनुमान है. आईआईपी की वृद्धि दर न्यूनतम 3.3 फीसदी से अधिकतम 5.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है.

सर्वे में कहा गया है कि 2019-20 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 3.1 फीसदी रहेगी. इसके न्यूनतम 2.1 फीसदी और अधिकतम 4 फीसदी रहने का अनुमान है. इसी तरह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के औसतन 4 फीसदी रहने का अनुमान है. यह 3.5 फीसदी से 4.1 फीसदी रहने का अनुमान है. 2019-20 में चालू खाते का घाटा (कैड) जीडीपी के 2.1 फीसदी पर रहने का अनुमान है. वहीं औसत निर्यात वृद्धि चार फीसदी रह सकता है.वहीं दूसरी ओर चालू वित्त वर्ष में देश का आयात 3.8 फीसदी बढ़ने का अनुमान लगाया गया है.

Advertisement

बाहरी मोर्चे पर चिंता कायम

फिक्की के सर्वे के मुताबिक बाहरी मोर्चे पर चिंता कायम है. सर्वे कहता है कि व्यापार युद्ध तेज का असर वैश्विक व्यापार परिदृश्य पर पड़ेगा. इससे वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर पर असर पड़ सकता है. ऐसे में अर्थशास्त्री देश के निर्यात की संभावनाओं को लेकर बहुत अधिक आशान्वित नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement