मई महीने में एक तरफ जहां देश का निर्यात 28.18 फीसदी बढ़ा है. वहीं, आयात में भी बढ़ोतरी हुई है. आयात बढ़ने से देश का व्यापार घाटा चार महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है.
वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने निर्यात व आयात के आंकड़े जारी किए. इस दौरान उन्होंने बताया कि देश का निर्यात 28.18 फीसदी बढ़कर 28.86 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. वहीं, आयात भी इस दौरान बढ़ा है. यह 14.85 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 43.48 अरब डॉलर पर रहा.
व्यापार घाटे को लेकर सुरेश प्रभु ने कहा कि मई महीने में व्यापार घाटा चार माह के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है. उनके मुताबिक इस महीने आयात 15 फीसदी बढ़ा है. जिसने व्यापार घाटा बढ़ाने का काम किया है. इसकी वजह से व्यापार घााटा 14.62 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है.
वहीं, पिछले साल इसी दौरान की बात करें, तो व्यापार घाटा 13.84 अरब डॉलर पर था. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मई में कच्चे तेल का आयात 49.46 फीसदी बढ़ा है.
यह पिछले साल मई महीने में 11.5 अरब डॉलर रहा था. दरअसल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसकी वजह से इसका आयात भी तेल कंपनियों के लिए महंगा साबित हुआ है.
विकास जोशी