ICICI और HDFC ने सस्ता किया होम लोन, घर खरीदना होगा आसान

इस कटौती के बाद दोनों बैंक वेतनभोगी महिलाओं को 8.35 फीसदी और ऐसे पुरुषों को 8.40 फीसदी की दर से होम लोन मुहैया करवाएंगे. ग्राहक फ्लोटिंग या 2-3 साल तक के फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट का विकल्प भी चुन सकते हैं.

Advertisement
ICICI बैंक की होम लोन ब्याज दरें सस्ती ICICI बैंक की होम लोन ब्याज दरें सस्ती

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

अपने घर का सपना साकार करने की सोच रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी फाइनेंस कंपनी ने होम लोन की ब्याज दरें घटा दी हैं. अफोर्डेबल हाउसिंग को बढ़ावा देने के मद्देनजर ये फैसला किया गया है. ग्राहकों को सोमवार से ही इस ऐलान का फायदा मिलना शुरू हो गया है.

ये होंगी होम लोन की नई ब्याज दरें
आईसीआईसीआई बैंक ने 30 लाख रुपये तक के होम लोन की ब्याज दरों में 0.3 फीसदी कटौती की है. वहीं, एचडीएफसी ने अपना होम लोन रेट 0.15 फीसदी तक घटाया है. इस कटौती के बाद दोनों बैंक वेतनभोगी महिलाओं को 8.35 फीसदी और ऐसे पुरुषों को 8.40 फीसदी की दर से होम लोन मुहैया करवाएंगे. ग्राहक फ्लोटिंग या 2-3 साल तक के फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट का विकल्प भी चुन सकते हैं. बैंकों ने अफोर्डेबल हाउसिंग को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया है.

Advertisement

एसबीआई बैंक की तर्ज पर कटौती
8 मई को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी होम लोन सस्ता किया था. बैंक ने 30 लाख रुपये तक के घर कर्ज के लिए ब्याज में 25 बेसिक प्वाइंट तक की कमी की थी. जबकि इससे ज्यादा रकम के ऋण के लिए 10 बेसिक प्वाइंट घटाए गए थे. यानी महिला वेतनभोगी कस्टमर को बैंक 8.35 फीसदी की दर से लोन दे रहा है. जबकि ऐसे पुरुष 8.40 फीसदी की दर पर 30 लाख तक का होम लोन ले सकते हैं. एसबीआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राहक 2.67 लाख रुपये की इंट्रेस्ट-सब्सिडी भी ले सकते हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement