चीनी कंपनी हुआवेई पर US ने लगाया चोरी का आरोप, दर्ज किए 23 मामले

Huawei US China Trade War चीन की कंपनी हुआवेई को लेकर अमेरिका और चीन एक बार फिर आमने-सामने हैं. अमेरिका ने हुआवेई पर चोरी के बड़े आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से ही ट्रेड वॉर की जंग एक बार फिर चरम पर है.

Advertisement
Huawei Huawei

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

अमेरिका ने चीन की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी हुआवेई पर बड़ा आरोप लगाया है. अमेरिका का आरोप है कि हुआवेई ने अमेरिकी कंपनी टी मोबाइल की तकनीक चोरी की है. इसके अलावा बैंकिंग गड़बड़ी, न्याय में रुकावट डालने जैसे भी आरोप अमेरिका की ओर से लगाए गए हैं. इस मामले में अमेरिका ने कंपनी, शीर्ष अधिकारी पर कुल 23 मामले दर्ज किए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि बीते काफी लंबे समय से अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर छिड़ी हुई है, ऐसे में ये विवाद एक बार फिर दोनों देशों के बीच तल्खी को बढ़ा सकता है. अमेरिका की ओर से हुआवेई पर कुल 13 आरोप लगाए गए हैं.

अमेरिका का आरोप है कि चीन की कंपनी ईरान प्रतिबंधों का लगातार उल्लंघन कर रही है. हालांकि, हुआवेई की ओर से इन आरोपों पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया गया है. हालांकि, अमेरिका की ओर से इन आरोपों के बाद कंपनी पर दबाव जरूर है. कंपनी पर जो केस दर्ज किया गया है उसमें कहा गया है कि हुआवेई ने टी-मोबाइल को कुछ डेवलेप सॉफ्टवेयर, ट्रबलशूट की नकल की है.

आपको बता दें कि कंपनी की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मेंग वानझू पर भी इस मामले में तलवार लटकी हुई है. मेंग कंपनी के संस्थापक रेन झेंगफेई की बेटी हैं. मेंग को पिछले महीने ही ईरान पर लगी पाबंदियों का पालन ना करने के आरोप में कनाडा में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि उन्हें जमानत मिल गई थी. मंगलवार को ही उनकी पेशी सुप्रीम कोर्ट में होनी है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि उनपर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. हुआवेई से जुड़े विवाद का ही विषय है कि चीन, अमेरिका और कनाडा के रिश्ते इस समय उफान पर हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेंग को अमेरिका के कहने पर ही कनाडा में गिरफ्तार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement