ITR भर दिया है लेकिन नहीं आया रिफंड, तो यहां चेक करें स्टेटस

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आख‍िरी तारीख 31 अगस्त है. अगर आप ने अपना आईटीआर भर दिया है और आपका रिफंड बनता है. तो आप रिफंड स्टेटस आसानी से घर बैठे चेक कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आख‍िरी तारीख वैसे तो 31 अगस्त है, लेकिन कई लोग पहले ही आईटीआर भर चुके हैं. अगर आप ने आईटीआर भर दिया है और आपका रिफंड बनता है, तो आप रिफंड स्टेटस चेक कर सकते हैं. रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. ये काम आप घर बैठे कर सकते हैं.

Advertisement

इनकम टैक्स इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आप अपने टैक्स रिफंड का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको ई-फाइलिंग वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा.

वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद 'माय अकाउंट' सेक्शन में जाएंगे. यहां पर आपको 'व्यू ई-फाइल्ड रिटर्न/फॉर्म' का विकल्प मिलेगा. इस पर जैसे ही आप क्ल‍िक करेंगे तो आपके सामने एक नया बॉक्स खुलेगा.

इस बॉक्स में आपको इनकम टैक्स रिटर्न चुनना होगा. जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे, तो आपके सामने आपके आईटीआर का स्टेटस दिख जाएगा. यहां आपको 'एक्नोलेजमेंट नंबर' पर क्ल‍िक करना है. इस पर क्ल‍िक करते ही पूरा ब्यौरा आ जाएगा. आईटीआर प्रोसेस होने पर आपको नीचे रिफंड स्टेटस जानने के लिए लिंक मिलेगा.

यहां आपको https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html पर ले जाएगा. यहां पैन कार्ड नंबर, असेसमेंट इयर और कैप्चा चुनने के बाद स्टेटस आपके सामने होगा. हैं.

Advertisement

अगर आप ने अभी तक अपना आईटीआर नहीं भरा है, तो याद रखें 31 अगस्त लास्ट डेट है. इसके बाद आपको बिलेटेड रिटर्न भरना होगा. आप जितनी देरी से अपना आईटीआर फाइल करेंगे, उतना ही ज्यादा पेनल्टी आपको चुकानी पड़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement