हाइब्रिड कारों पर GST दर कम करने का मुद्दा जेटली के समक्ष उठाएंगे गीते

केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने आज कहा कि हाइब्रिड वाहनों पर 43 प्रतिशत जीएसटी दर को कम करने का मुद्दा वह वित्त मंत्री अरुण जेटली के समक्ष उठाएंगे.

Advertisement
GST ने महंगी कर दी HYBRID CAR GST ने महंगी कर दी HYBRID CAR

राहुल मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने आज कहा कि हाइब्रिड वाहनों पर 43 प्रतिशत जीएसटी दर को कम करने का मुद्दा वह वित्त मंत्री अरुण जेटली के समक्ष उठाएगें. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल कहा था कि हाईब्रिड कारों के मामले में कर दरों की समीक्षा नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बारे में उद्योग की यह मांग कर अधिकारियों के अध्ययन के अनुरूप नहीं है.

Advertisement

जीएसटी परिषद ने हाइब्रिड कारों के मामले में जीएसटी दर को 43 प्रतिशत रखा है. यह दर 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ 15 प्रतिशत उपकर को मिलाकर तय की गई है. उद्योग जगत का मानना है कि पर्यावरण के अनुकूल इस ईंधन सक्षमता वाले वाहन के लिए यह दर काफी ऊंची है. भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इसे वित्त मंत्री के समक्ष उठाएंगे. इससे पहले भी भारी उद्योग मंत्री ने इस बारे में वित्त मंत्री को पत्र लिखा था.

भारी उद्योग मंत्रालय में सिचव गिरीश शंकर ने कहा कि हमारे मंत्रालय ने हाईब्रिड कारों पर कर दर घटाने के मुद्दे को मजबूती के साथ रखा है. इस उद्योग को कर प्रोत्साहन मिलने से हाइब्रिड वाहनों की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement