GST से सोना खरीदना होगा आसान, मेकिंग चार्ज में बड़ी कटौती

एक जुलाई से लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से आभूषण और डायमंड कटिंग इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिली है. जीएसटी परिषद ने सोने से बनी ज्वैलरी पर लगने वाले मेकिंग चार्ज को मौजूदा 18 फीसदी दर से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है.

Advertisement
GST से सोना खरीदना होगा आसान GST से सोना खरीदना होगा आसान

राहुल मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

एक जुलाई से लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से आभूषण और डायमंड कटिंग इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिली है. जीएसटी परिषद ने सोने से बनी ज्वैलरी पर लगने वाले मेकिंग चार्ज को मौजूदा 18 फीसदी दर से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है.

16 वीं जीएसटी बैठक के बाद वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा कि जीएसटी परिषद को 133 चीजों पर से टैक्स घटाने के ज्ञापन मिले थे जिसका अध्ययन कर उनमें से 66 तरह के सामानों पर से टैक्स की दरो को कम कर दिया गया है.

Advertisement

पहले जीएसटी परिषद की बैठक में कीमती धातुओं और हीरे पर जीएसटी तय की गई थी जिसमे गहनो पर 3 फीसदी रखा गया था. हालांकि, आभूषणों का मेकिंग चार्ज 18 फीसदी रखा गया था. मेकिंग चार्ज पर कर से ग्राहकों पर लगने वाला कर 4 फीसदी बढ़ जाएगा. यह अभी लगने वाले 1 फीसदी वैट और एक्साइज़ से दोगुना है .

दिल्ली और ग्लोबल गोल्ड मार्केट

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार गिरावट का रूख जारी है. स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग से सोना सोमवार को 70 रूपये की गिरावट के साथ 29,300 रूपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. वहीं विदेशों में सोने की कीमत में तेजी का रूझान था. सिंगापुर में सोना 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 1,269 डॉलर प्रति औंस पर था.

Advertisement

चार महानगरों में सोने का भाव (सोमवार)

देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में सोने चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे. जिसमे दिल्ली में 39,700, मुंबई 39,740, कोलकाता 39,800 और चेन्नई मे 27,890 रही इसके साथ चांदी का भाव दिल्ली मे 39,700, मुंबई 39,740 , चेन्नई 42,600 और कोलकाता मे 29,405 प्रति किलो रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement