भारतीय शेयर बाजार से विदेशी फंड निवेशकों ने निकाल लिए 5 अरब डॉलर, ये है वजह

विदेशी निवेशक इन फंडों और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) के माध्यम से भारतीय शेयर बाजार में निवेश करते हैं. पहले की तिमाही यानी दिसंबर तिमाही में इन फंडों से सिर्फ 2.1 अरब डॉलर की बिकवाली हुई थी. भारत केंद्रित विदेशी फंडों और ईटीएफ से करीब 5 अरब डॉलर (करीब 37,500 करोड़ रुपये) की रकम निकाल ली गई है.

Advertisement
विदेशी फंडों ने भारत से निकाली बड़ी रकम विदेशी फंडों ने भारत से निकाली बड़ी रकम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

  • विदेशी निवेशक भारत केंद्रित फंडों के माध्यम से करते हैं निवेश
  • मार्च 2020 तिमाही में इन फंडों ने जमकर बिकवाली की है
  • इनमें से करीब 5 अरब डॉलर की रकम निवेशकों ने निकाल ली

विदेशी निवेशकों ने मार्च में खत्म तिमाही में भारतीय शेयर बाजार में जमकर बिकवाली की है. भारत केंद्रित विदेशी फंडों और ईटीएफ से करीब 5 अरब डॉलर (करीब 37,500 करोड़ रुपये) की रकम निकाल ली गई है.

Advertisement

विदेशी निवेशक इन फंडों और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) के माध्यम से भारतीय शेयर बाजार में निवेश करते हैं. पहले की तिमाही यानी दिसंबर तिमाही में इन फंडों से सिर्फ 2.1 अरब डॉलर की बिकवाली हुई थी. मार्निंगस्टार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, लगातार आठवीं तिमाही ऐसी रही है जिसमें विदेशी फंडों में बिकवाली हावी रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

क्यों निकाली जा रही है रकम

मार्च तिमाही के दौरान विदेशी फंडों के द्वारा शुद्ध रूप से 3.6 अरब डॉलर की निकासी की गई है, जबकि विदेशी ईटीएफ के माध्यम से 1.4 अरब डॉलर की रकम निकाली गई है. असल में कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन की वजह से जोखिम से बचने के लिए विदेशी निवेशक अपना धन निकाल रहे हैं.

मॉर्निंगस्टार ने कहा, 'लॉकडाउन की घोषणा से पहले भी माहौल बहुत प्रेरक नहीं था. आर्थिक ग्रोथ में काफी सुस्ती और कंपनियों की कमाई के नतीजों को लेकर चिंता बरकरार थी.'

Advertisement

इसे भी पढ़ें: क्या वाकई शराब पर निर्भर है राज्यों की इकोनॉमी? जानें कितनी होती है कमाई?

विदेशियों के लिए निवेश का रास्ता

​ऑफशोर या विदेशी फंड वह होता है जो भारत में नहीं होता बल्कि विदेश में रहकर भारतीय शेयर बाजार में निवेश करता है. ये ऐसे कुछ प्रमुख निवेश साधन हैं जिनके माध्यम से विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में निवेश कर सकते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, मार्च तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भी भारतीय शेयर बाजार से 6.4 अरब डॉलर और भारतीय डेट बाजार से 9.5 अरब डॉलर रकम निकाल लिए. अप्रैल महीने में एफआईआई ने शुद्ध रूप से 90.4 करोड़ डॉलर की रकम ​बाहर निकाली है. हालांकि, मई में अभी तक वे खरीदार बने हुए हैं.

(www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement