फ्लिपकार्ट, अमेजन सहित 8 कंपनियां जांच के घेरे में

फ्लिपकार्ट और स्नैपडील सहित 8 बड़ी कंपनियों पर फेमा कानून तोड़ने का आरोप है जिसकी वजह से ये कंपनियां जांच के घेरे में हैं. कंपनियों पर आरोप है कि इन कंपनियों ने मुनाफा कमाने के चक्कर में मैन्यूफैक्चर्स से सीधे सामान खरीदकर उसे बड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ ग्राहकों को बेचा है.

Advertisement
नियम तोड़ने के आरोप में फंसी कंपनियां नियम तोड़ने के आरोप में फंसी कंपनियां

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील सहित 8 बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों पर लगे फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट तोड़ने के आरोपों की जांच की जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुताबिक है कि इन कंपनियों ने कानून तोड़ा है जिसके चलते ये कंपनियां जांच के घेरे में हैं. आपको बता दें कि फेमा कानून के तहत विदेशों से पैसा ट्रांसफर किया जाता है.

Advertisement

इस वजह से फंसी कंपनियां
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक इन कंपनियों ने मुनाफा कमाने के चक्कर में मैन्यूफैक्चर्स से सीधे सामान खरीद कर उसे बड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ ग्राहकों को बेचा है. आपको बता दें कि नियम के मुताबिक कंपनियां सिर्फ उन्हीं प्रोडक्ट्स को बेच सकती हैं जिन्हें वे खुद बनाती हैं. लेकिन आजकल ज्यादातर कंपनिया इस कानून को तोड़ते हुए दूसरे प्रोडक्ट्स को भी आसानी से खुले तौर पर बेचती हैं.

अगली सुनवाई फरवरी में
दरअसल इस जांच का सिलसिला तब शुरू हुआ था जब पिछले साल दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से 21 कंपनियों पर फेमा के नियम तोड़ने से संबंधी जांच करने को कहा था. अब इस मामले की अगली सुनवाई फरवरी में होनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement