डोनाल्ड ट्रंप करेंगे कैलिफोर्निया पर मुकदमा, टैक्स रिटर्न कानून से जुड़ा है मामला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी कैलिफोर्निया पर मुकदमा दर्ज कराने जा रहे हैं. कैलिफोर्निया ने हाल ही में एक कानून पारित किया है, जिसमें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को टैक्स रिटर्न फाइल करना अनिवार्य हो गया है.

Advertisement
नए कानून में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को टैक्स रिटर्न फाइल करना अनिवार्य नए कानून में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को टैक्स रिटर्न फाइल करना अनिवार्य

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी कैलिफोर्निया पर मुकदमा दर्ज कराने जा रहे हैं. कैलिफोर्निया ने हाल ही में एक कानून पारित किया है, जिसमें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को टैक्स रिटर्न फाइल करना अनिवार्य हो गया है.

दरअसल कैलिफोर्निया प्रांत के गवर्नर गेविन न्यूसम ने पिछले हफ्ते इस कानून पारित किया था, न्यूसम एक डेमोक्रेट हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्लेनटिफ्स ने दो मामलों में कहा कि यह असंवैधानिक है, क्योंकि इसमें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए अतिरिक्त योग्यता मांग ली गई है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कहते हुए अपने टैक्स रिटर्न को जारी करने से खारिज कर दिया कि अभी उनका ऑडिट चल रहा है. यह कानून बनाने वाला कैलिफोर्निया पहला प्रांत बन गया है, हालांकि डेमोक्रेटिक के नियंत्रण वाले अन्य प्रांतों ने यह कोशिश की थी.

कैलिफोर्निया ने प्राथमिक मतदान के लिए बैलेट पेपर पर चुनाव कराने का फैसला किया है, हालांकि आम चुनाव इस पर नहीं कराए जाएंगे. राज्य ने ट्रंप के खिलाफ आव्रजन, पर्यावरण नियम समेत लगभग 40 कानून बनाए हैं. (IANS इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement