डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 16% का इजाफा, अप्रैल-सितंबर के बीच 3.86 लाख करोड़ रहा

केंद्र सरकार को अप्रैल-सितंबर के बीच 3.86 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष कर प्राप्त हुआ. वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान प्रत्यक्ष कर में 15.80 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.

Advertisement
टैक्स कलेक्शन 16 फीसदी बढ़ा टैक्स कलेक्शन 16 फीसदी बढ़ा

विकास जोशी

  • ,
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

केंद्र सरकार को अप्रैल-सितंबर के बीच 3.86 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष कर प्राप्त हुआ. वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान प्रत्यक्ष कर में 15.80 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.

वित्त मंत्रालय ने जारी किये आंकड़े

वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि एडवांस टैक्स भरने में आई तेजी का फायदा मिला है. इसकी वजह से बेहतर टैक्स कलेक्शन हुआ है.  सितंबर, 2017 तक जमा हुए प्रत्यक्ष कर का शुरुआती आंकड़ा 3.86 लाख करोड़ रुपये है. पिछले साल इसी दौरान जमा हुए टैक्स के मुकाबले यह 15.8 फीसदी ज्यादा है.

Advertisement

एडवांस टैक्स कलेक्शन 1.77 लाख करोड़ रहा  

सितंबर तक एडवांस टैक्स कलेक्शन 1.77 लाख करोड़ रुपये रहा. पिछले साल के मुकाबले यह 11.5 फीसदी ज्यादा है. एडवांस कॉरपोरेट इनकम टैक्स (सीआईटी) में 8.1 फीसदी और व्यक्तिगत आयकर एडवांस टैक्स 30.1 फीसदी रहा.

79,660 का रिफंड दिया गया 

वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान 79,660 करोड़ रुपये का रिफंड दिया गया. रिफंड से पहले जमा हुए टैक्स की बात करें, तो इसमें भी 10.3 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है और अप्रैल-सितंबर के बीच यह 4.66 लाख करोड़ रुपये रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement