नोटबंदीः रेलवे, बसों और मेट्रो में 10 दिसंबर के बाद नहीं चलेंगे 500 के पुराने नोट

नोटबंदी के बाद सरकार की तरफ से दी गई रियायतें धीरे-धीरे वापस ली जा रही हैं. इसी कड़ी में लिए गए नए फैसले के तहत अब 500 रुपये के पुराने नोट रेलवे, बसों और मेट्रो में सिर्फ 10 दिसंबर तक ही लिए जाएंगे.

Advertisement
15 दिसंबर से घटाई गई मियाद 15 दिसंबर से घटाई गई मियाद

मोनिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

नोटबंदी के बाद सरकार की तरफ से दी गई रियायतें धीरे-धीरे वापस ली जा रही हैं. इसी कड़ी में लिए गए नए फैसले के तहत अब 500 रुपये के पुराने नोट रेलवे, बसों और मेट्रो में सिर्फ 10 दिसंबर तक ही लिए जाएंगे. पहले इसे 15 दिसंबर तक मान्य किया गया था.

पेट्रोल पंप पर पहले ही बंद हो चुके हैं 500 के पुराने नोट
पेट्रोल पंप और एयर टिकट के लिए 500 रुपये के पुराने नोट पहले ही बंद कर दिए गए हैं. पेट्रोल पंप और एयर टिकट पर 500 रुपये के पुराने नोट चलने के लिए पहले 15 दिसंबर तक की तारीख तय की गई थी लेकिन बाद में फैसले को पलटते हुए इसे 2 दिसंबर कर दिया गया.

Advertisement

15 दिसंबर तक खरीद सकेंगे दवाएं
इसके अलावा सरकार ने फ्री टोल सेवा की लिमिट भी 2 दिसबंर को खत्म कर दी है. हालांकि सरकारी अस्पतालों, मेडिकल स्टोरो पर 15 दिसंबर तक 500 रुपये के पुराने नोटों से दवा खरीद सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement