लॉकडाउन के बीच मंगलवार को बंद क्यों रहा शेयर बाजार, जानिए वजह

सोमवार को सेंसेक्स 469.60 अंक यानी 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,690.02 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, निफ्टी 118.05 अंक यानी 1.30 प्रतिशत लुढ़ककर 8,993.85 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement
सोमवार को सेंसेक्स 469 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ सोमवार को सेंसेक्स 469 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

  • 3 मई तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन
  • असर बाजार पर पड़ने की आशंका

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार यानी 14 अप्रैल को कारोबार नहीं हुआ. दरअसल, इस दिन डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जाती है और यही वजह है कि वित्तीय बाजार बंद होते हैं. इससे पहले 10 अप्रैल, 6 अप्रैल और 2 अप्रैल को भी बाजार में कारोबार नहीं हुआ था. 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 6 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर बाजार बंद थे जबकि 2 अप्रैल को रामनवमी था.

Advertisement

सोमवार को बाजार का हाल

बता दें कि सोमवार को तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 469.60 अंक यानी 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,690.02 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 118.05 अंक यानी 1.30 प्रतिशत लुढ़ककर 8,993.85 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस रही. कंपनी का शेयर 10 प्रतिशत से अधिक नीचे आया.

ये पढ़ें—भारतीय अर्थव्यवस्था को करीब 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

इसके बाद क्रमश: महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, हीरो मोटो कार्प, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा का स्थान रहा. वहीं, दूसरी तरफ एल एंड टी, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक, सीमेंट और एनटीपीसी लाभ में रहे. सेंसेक्स में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले दोनों एचडीएफसी में 3.12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.46 प्रतिशत टूटा. आईसीआईसीआई बैंक 3.44 प्रतिशत नीचे आया.

Advertisement

बुधवार को भी गिरावट की आशंका

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये 25 मार्च से 21 दिन के लिये देशव्यापी रोक यानी लॉकडाउन की अवधि मंगलवार को पूरी हो गई है. इस लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी. इस ऐलान की वजह से बुधवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आने की आशंका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement