कोरोना लॉकडाउन: Flipkart को बंद करनी पड़ी अपनी सेवाएं, Amazon की सेवा भी सीमित

ई—कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है. यह लॉकडाउन आज से लागू हो गया है और 14 अप्रैल तक चलेगा. इसकी वजह से ई—कॉमर्स कंपनियों के लिए कामकाज चलाना संभव नहीं था. एमेजॉन ने भी अपनी सेवाओं को आंशिक रूप से बंद करते हुए सिर्फ हाई प्रायरिटी वाली वस्तुओं की आपूर्ति की बात कही है.

Advertisement
Flipkart ने बंद की अपनी सेवाएं (फोटो: रॉयटर्स) Flipkart ने बंद की अपनी सेवाएं (फोटो: रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

  • फ्लिपकार्ट ने अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं अपनी सेवाएं
  • लॉकडाउन की वजह से बंद करना पड़ा कारोबार
  • कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ग्राहकों को दिया संदेश
  • Amazon की सेवा भी जरूरी सामान तक सीमित हो गई है

कोरोना की वजह से देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की पीएम मोदी की घोषणा के बाद ई—कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं. Amazon की सेवा भी जरूरी सामान तक सीमित हो गई है

Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है. यह लॉकडाउन आज से लागू हो गया है और 14 अप्रैल तक चलेगा. दफ्तर, बाजार, सार्वजनिक परिवहन सबकुछ बंद है. प्रधानमंत्री ने साफ-साफ कहा है कि इन 21 दिनों तक इस देश में कोई भी अपने घर से बाहर कदम नहीं रखेगा. केवल जीवनरक्षक सेवाएं ही इस दौरान जारी रहेंगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

क्या कहा फ्लिपकार्ट ने

फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर लिखे एक संदेश में कहा है, 'हैलो, भारतीय साथियो, हम अपना कामकाज अस्थायी रूप से रोक रहे हैं. आपकी जरूरत हमेशा से ही हमारी प्राथमिकता रही है और हमारा यह वायदा है कि जितनी जल्दी संभव होगा, हम आपकी सेवा के लिए वापस आएंगे.'

Advertisement

फ्लिपकार्ट ने कहा, 'अभी जो कठिन हालात हैं ऐसा कभी नहीं ​देखा गया. इसके पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि सुरक्षित रहने के लिए लोगों को अलग—अलग रहना पड़ा हो. इसके पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि देश की मदद के लिए घर में बैठना पड़ा हो. हम आपसे यह आग्रह करते हैं कि घर में रहें और सुरक्षित रहें, हम फिर आपकी सेवा में होंगे.'

एमेजॉन की सेवा भी सीमित हुई

ई—कॉमर्स कंपनी एमेजॉन (Amazon) ने भी अपनी सेवाओं को आंशिक रूप से बंद करते हुए सिर्फ हाई प्रायरिटी वाली वस्तुओं की आपूर्ति की बात कही है.

एमेजॉन ने कहा कि वह अपने ग्राहकों को गैर जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति नहीं करेगी और अब सिर्फ जरूरी सामान की आपूर्ति करेगी.

एमेजॉन इंडिया के ग्लोबल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड अमित अग्रवाल ने ट्विटर पर कहा, 'अपने ग्राहकों की सबसे जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए हम अपने सहयोगियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करना चाहते हैं. हम तत्काल प्रभाव से अपने सभी संसाधन सिर्फ उन उत्पादों की सेवा में लगाना चाहते हैं जो उच्च प्राथमिकता वाले हैं.'

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

क्या आ रही थी मुश्किल

गौरतलब है कि देशभर में लॉकडाउन की वजह से एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, बिगबास्केट और ग्रॉफर्स जैसी ई—कॉमर्स कंपनियों को अपना कामकाज चलाने में मुश्किल आ रही है. इन कंपनियों का कहना है कि वे सिर्फ जरूरी सेवाओं की आपूर्ति कर रही हैं, लेकिन इनके डिलिवरी पर्सन्स को पुलिस के लोग रोक रहे हैं. इसकी वजह से इनका कारोबार ठप पड़ गया है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, देशभर में अबतक 560 संक्रमित

फ्लिपकार्ट, एमेजॉन जैसी कंपनियां असल में इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य तमाम सामान के साथ ग्रॉसरी जैसी जरूरी सेवाओं की आपूर्ति भी करती है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान पुलिस कई जगह इनके डिलिवरी पर्सन को रोकती रही और कई जगह उनको अरेस्ट भी किया गया.

अब तो पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से इन कंपनियों के सामने और मुश्किल आने वाली थी, इसलिए उनके लिए कारोबार को अस्थायी रूप से रोकने के अलावा और कोई चारा नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement