PM केअर्स में दान नहीं, कोरोना से जंग में 1125 करोड़ खुद खर्च करेगा अजीम प्रेमजी का विप्रो ग्रुप

अजीम प्रेमजी के विप्रो समूह ने कोरोना से निपटने में 1125 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है, लेकिन समूह ने यह रकम पीएम केअर्स फंड में दान करने की बात नहीं कही है.समूह यह रकम अपने फाउंडेशन के द्वारा खर्च करेगा. इसे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के 1600 कर्मचारियों की टीम लागू करेगी.

Advertisement
अजीम प्रेमजी के ग्रुप ने किया कोरोना से जंग पर खर्च का ऐलान (फाइल फोटो: हेमंत मिश्रा ) अजीम प्रेमजी के ग्रुप ने किया कोरोना से जंग पर खर्च का ऐलान (फाइल फोटो: हेमंत मिश्रा )

नागार्जुन

  • बेंगलुरु ,
  • 01 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

  • कोरोना से निपटने के लिए अजीम प्रेमजी का ग्रुप खर्च करेगा 1125 करोड़
  • विप्रो समूह यह रकम अपने फाउंडेशन के द्वारा खर्च करेगा
  • समूह ने पीएम केअर्स फंड में डोनेट करने की बात नहीं कही है

कोरोना से जंग के लिए दान करने के लिए पीएम मोदी की अपील पर कॉरपोरेट जगत खुलकर सामने आया है और पीएम केअर्स फंड में कई हजार करोड़ रुपये जुट गए हैं. इस बीच अजीम प्रेमजी के विप्रो समूह ने कोरोना से निपटने में 1125 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है, लेकिन समूह ने यह रकम पीएम केअर्स फंड में दान करने की बात नहीं कही है.समूह यह रकम अपने फाउंडेशन के द्वारा खर्च करेगा.

Advertisement

क्या कहा कंपनी ने

विप्रो समूह ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया, 'कोविड—19 से पैदा हुए अभूतपूर्व स्वास्थ्य और मानवीय संकट को देखते हुए विप्रो लिमिटेड, विप्रो एंटरप्राइजेज और अजीमप्रेमजी फाउंडेशन मिलकर 1125 करोड़ रुपये खर्च करेंगे. यह पैसा प्रभावित इलाकों में मानवीय सहायता, स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोतरी में लगाया जाएगा. इसे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के 1600 कर्मचारियों की टीम लागू करेगी.'

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कंपनी के मुताबिक इस 1125 करोड़ रुपये में से 100 करोड़ रुपया, विप्रो लिमिटेड, 25 करोड़ रुपया विप्रो एंटरप्राइजेज और 1000 करोड़ रुपया अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा दिया जाएगा.

पीएम के नाम पर बना है नया डोनेशन फंड

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से जंग में मदद के लिए ​पीएम केअर्स फंड के गठन का शनिवार को पीएम मोदी ने ऐलान किया और देशवासियों से यह आह्वान किया कि वे कोरोना से मुकाबले के लिए इसमें ज्यादा से ज्यादा दान करें.

Advertisement

लग गई होड़

इसके बाद इस फंड में दान करने के लिए कॉरपोरेट से लेकर फिल्मी सितारों तक होड़ लग गई. टाटा समूह ने कुल 1500 करोड़ रुपये का दान करने का ऐलान किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इसमें 500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. इसके अलावा बड़े कॉरपोरेट समूहों की बात करें तो अडानी ग्रुप, वेदांता समूह, पेटीएम, जिंदल समूह, आदि इसमें सैंकड़ों करोड़ रुपये डोनेट करने का ऐलान कर चुके हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस फंड में अजीम प्रेमजी द्वारा भी बड़ी रकम देने की गलत खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं, लेकिन अब कंपनी ने एक बयान जारी कर यह साफ कर दिया है कि वह कोरोना से मुकाबले के लिए अपने स्तर पर काम करेगी और बड़ी रकम खर्च करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement