जमाकर्ताओं को चिंता की जरूरत नहीं, भारतीय बैंकिंग सिस्टम में अच्छी पूंजी: सीईए

कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने कहा कि जमा राशि के लिए बीमा राशि को 5 लाख रुपये तक बढ़ाया गया है. वहीं निवेशकों को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम (फाइल फोटो-पीटीआई) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम (फाइल फोटो-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:08 AM IST

  • येस बैंक की बदहाली से ग्राहकों में खलबली
  • बैंकों में रखे पैसों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

येस बैंक के संकट को देखते हुए भारतीय बैंकिंग प्रणाली पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. इस बीच मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने कहा है कि जमाकर्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है. हमारे बैंकों को अच्छी तरह से पूंजीकृत किया गया है.

Advertisement

कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने कहा, 'जमा राशि के लिए बीमा राशि को 5 लाख रुपये तक बढ़ाया गया है. जमाकर्ताओं और निवेशकों को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. हमारे बैंकों को अच्छी तरह से पूंजीकृत किया गया है. भारतीय बैंकिंग सिस्टम में सार्थक पूंजी है.'

यह भी पढ़ें: राणा कपूर की फैमिली की वजह से डूबा YES बैंक, अपनों को लोन बना बर्बादी की वजह

इसके साथ ही मार्केट कैपिटलाइजेशन (M-Cap) अनुपात से बैंक की सुरक्षा को मापने के तरीके को सुब्रमण्यम ने गलत बताया है. उन्होंने कहा कि कैपिटल टू रिस्क एसेट रेशियो (सीआरएआर) बैंक की सुरक्षा के लिए मानक उपाय हैं. सुब्रमण्यम ने बताया कि भारतीय बैंकों के पास सीआरएआर के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुकाबले 80 फीसदी ज्यादा पूंजी है.

यह भी पढ़ें: राणा कपूर की बेटी को लंदन जाने से रोका, परिवार के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर

Advertisement

दरअसल, येस बैंक की बदहाली से ग्राहकों में खलबली देखने को मिल रही है. बैंकों में रखे पैसों की सुरक्षा पर सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं ईडी की जांच में यह सामने आया है कि राणा कपूर एंड फैमिली के बिजनेस ने येस बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है.

यस बैंक पर संकट

देश के कई दिग्गज प्रोफेशनल के जरिए शुरू किया गया निजी क्षेत्र का येस बैंक संकट में फंस गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसके बोर्ड का संचालन अपने हाथों में लेते हुए इससे महीने में 50 हजार रुपये तक की ही निकासी की सीमा तय कर दी है. सरकार ने इसे संकट से दूर करने के लिए कवायद भी शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement