भारत सरकार ने दो वर्षों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) का पुनर्गठन किया है. यह पुनर्गठन 26 सितंबर, 2019 से प्रभावी होगा.
विवेक देवरॉय प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बने रहेंगे. वहीं रतन पी वाटल भी सदस्य सचिव बने रहेंगे.
इन दो पूर्णकालिक सदस्यों के अतिरिक्त प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद में दो अंशकालिक सदस्य भी शामिल किए जाएंगे.डॉक्टर अशिमा गोयल परिषद की अंशकालिक सदस्य बनी रहेंगी, जबकि डॉ. साज्जिद चिनॉय को अंशकालिक सदस्य बनाया गया है.
गौरतलब है कि फिलहाल इस परिषद में तीन अंशकालिक सदस्य हैं. सरकार का आर्थिक मोर्चे पर अब पूरा फोकस है, जिस वजह से यह बदलाव किया गया है.
aajtak.in