सिद्धार्थ का शव मिलने के बाद CCD के शेयर धड़ाम, निवेशकों के 2800 करोड़ डूबे

कैफे कॉफी डे के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ का शव मिलने के बाद कंपनी के शेयर में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
सिद्धार्थ का शव मिलने के बाद CCD के शेयर धड़ाम सिद्धार्थ का शव मिलने के बाद CCD के शेयर धड़ाम

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

दो दिनों से लापता कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के फाउंडर वी.जी. सिद्धार्थ का शव मिल चुका है. उनका शव 36 घंटे चली तलाश के बाद बुधवार को सुबह दक्षिण कन्नड़ जिले के नेत्रवती नदी से बरामद हुआ. इसके बाद सिद्धार्थ की लिस्‍टेड कंपनी कॉफी डे इंटरप्राइजेज के शेयर 20 फीसदी टूट गए. इससे पहले मंगलवार को सिद्धार्थ के लापता होने की खबर सामने आई थी. इस खबर के आने के बाद बीते कारोबारी दिन भी कंपनी के शेयर में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. यहां बता दें कि एक कारोबारी दिवस में किसी कंपनी का शेयर अधिकतम 20 फीसदी ही गिर सकता है.

Advertisement

बहरहाल, बुधवार के कारोबार में कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर 123.25 रुपये के स्‍तर पर आ गए हैं. कंपनी के शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर हैं. इससे पहले मंगलवार को सिद्धार्थ के लापता होने की खबर मीडिया में आने के बाद कंपनी के शेयर 194 रुपये से 154.05 रुपये पर आ गए थे. 

दो दिन में 2800 करोड़ का झटका

इन दो दिनों में कॉफी डे एंटरप्राइजेज के निवेशकों को 2800 करोड़ रुपये से अधिक का झटका लगा है. सिर्फ दो दिन में कंपनी के मार्केट कैप में 2839 करोड़ की गिरावट आ गई है. सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 5442.55 करोड़ रुपये था, जो बुधवार को 2603.68 करोड़ रुपये रह गया.

बता दें कि कैफे कॉफी डे के मालिक और पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के दामाद वी जी सिद्धार्थ सोमवार की शाम से लापता थे. रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ 29 जुलाई (सोमवार) को मंगलुरु आ रहे थे और बीच रास्ते में शाम के करीब 6.30 बजे गाड़ी से उतर गए. इसके बाद वह नेत्रावती नदी पर बने पुल पर टहलने लगे. वो टहलते-टहलते ही लापता हो गए. सिद्धार्थ के लापता होने के बाद उनका एक खत भी सामने आया था जिसमें उन्होंने कर्ज के बोझ और मुश्किल परिस्थितियों के आगे हार मानने की बात लिखी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement