पतं​जलि ग्रुप के इस शेयर में आया था 9434 फीसदी का भारी उछाल, अब आने लगी गिरावट

इस शेयर की कीमत 26 जून को 1507 रुपये थी. आज यानी गुरुवार को रुचि सोया का शेयर 5 फीसदी टूटकर 1227 के आसपास कारोबार कर रहा है. पतंजलि समूह की कंपनी रुचि सोया के शेयरों में पिछले पांच महीने में 9,434 फीसदी का भारी उछाल आने से लोग चकित रह गए थे.

Advertisement
पतंजलि समूह के रुचि सोया के शेयर टूटे पतंजलि समूह के रुचि सोया के शेयर टूटे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

  • पतंजलि समूह ने पिछले साल ही रुचि सोया को खरीदा है
  • जनवरी में इसकी शेयर बाजार में रीलिस्टिंग की गई
  • पिछले 5 महीने में इस शेयर में आया 9,434% का उछाल

बाबा रामदेव के मार्गदर्शन वाले पतंजलि समूह की कंपनी रुचि सोया के शेयरों में पिछले पांच महीने में 9,434 फीसदी का भारी उछाल आने से लोग चकित रह गए थे. लेकिन पिछले तीन-चार दिन से यह शेयर गिरने लगा है और इसमें करीब 20 फीसदी की गिरावट आ गई.

Advertisement

26 जून को इस शेयर की कीमत 1507 रुपये थी. आज यानी गुरुवार को रुचि सोया का शेयर 5 फीसदी टूटकर 1227 के आसपास कारोबार कर रहा है. बुधवार को भी रुचि सोया के शेयर 5 फीसदी टूटकर 1,292 रुपये पर बंद हुए थे.

इसे भी पढ़ें: चमत्कारिक है पतंजलि की सफलता की कहानी, 8 हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार

भारी उतार-चढ़ाव

इस शेयर के 52 हफ्तों के हाई और लो प्राइस को देखें तो इसमें जमीन आसमान का अंतर नजर आता है. रुचि सोया का 52 हफ्ते (हालांकि यह शेयर इस साल 27 जनवरी को ही रीलिस्ट हुआ है इसलिए यह आंकड़ा पांच महीने का ही है) का सबसे निचला स्तर 3.28 रुपये था और सबसे उंचा स्तर 1535 रुपये का. पिछले दो महीने की बात करें तो 27 मई को यह शेयर 515 रुपये के निचले स्तर पर था और 29 जून को 1535 रुपये के आल टाइम हाई पर पहुंच गया.

Advertisement

इसके पहले 29 और 30 जून को भी इस शेयर में 5-5 फीसदी की गिरावट आई थी. 27 जनवरी, 2020 को रुचि सोया के शेयर 16.10 रुपये पर ही शेयर बाजार में रीलिस्ट यानी फिर से लिस्ट हुए थे. इसके बाद पांच महीने में ही इस शेयर में 9,434 फीसदी की हैरान कर देने वाली बढ़त हुई है और कंपनी का मार्केट कैप 45,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें: इन्फोसिस के 74 कर्मचारी हुए करोड़पति, चेयरमैन नीलेकणी ने नहीं लिया वेतन

क्यों बढ़े शेयर के दाम

रुचि सोया के शेयरों में इतना जबरदस्त उछाल कैसे आया, यह सबके लिए हैरान करने वाली बात है. कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन इतना मजबूत नहीं है कि उसे यह मुकाम हासिल हो. कंपनी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही थी और पिछले साल पतंजलि आयुर्वेद ने इसे 4,350 करोड़ रुपये में खरीद लिया था.

कंपनी ने हाल में तिमाही नतीजा जारी किया जिसमें कहा गया कि उसे मार्च की चौथी तिमाही में 41.25 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जब​कि एक साल पहले उसे इस अवधि में 32.11 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था. हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी को 7,672 करोड़ रुपये का भारी मुनाफा हुआ है, क्योंकि उसे कर्ज और इक्विटी में कुछ रीस्ट्रक्चरिंग करने से 7,447 करोड़ रुपये की एकमुश्त रकम हासिल हुई है.

Advertisement

पतंजलि को दिसंबर में एनसीएलटी से इस कंपनी का नियंत्रण मिला है. इसके बाद कंपनी को फिर से 27 जनवरी, 2020 को शेयर बाजार में लिस्ट किया गया. मध्य प्रदेश मुख्यालय वाली यह कंपनियां देश की प्रमुख खाद्य तेल और सोयाबीन उत्पाद कंपनी है. सोयाबीन में इसका न्यूट्रीला ब्रांड काफी लोकप्रिय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement