US-ईरान में तनाव से बाजार में लौटी सुस्‍ती, सेंसेक्‍स 40,850 के नीचे बंद

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव के बाद भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर सुस्‍ती लौट आई है.

Advertisement
सेंसेक्‍स-निफ्टी में आई गिरावट सेंसेक्‍स-निफ्टी में आई गिरावट

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 08 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

  • सेंसेक्स 51.73 अंकों की गिरावट के साथ 40,817.74 पर बंद
  • निफ्टी 27.60 अंक लुढ़ककर 12,025.35 अंक के स्‍तर पर रहा

तेजी से बदलते घटनाक्रम में ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस वजह से कच्‍चे तेल के भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है.

इस बीच, भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स 51.73 (0.13%) अंकों की गिरावट के साथ 40,817.74 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.60 अंक (0.23%) लुढ़ककर 12,025.35 अंक पर रहा. वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 400 अंक तक लुढ़क गया. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,866.36 का ऊपरी स्तर तथा 40,476.55 का निचला स्तर छुआ. इसी तरह निफ्टी 12 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्‍तर के नीचे आ गया.

Advertisement

किस शेयर का क्‍या हाल?

कारोबार के अंत में एलएंडटी 2.19 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके अलावा ओएनजीसी, टाइटन, सनफार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, इन्‍फोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर 1 फीसदी से अधिक लुढ़क गए. बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एयरटेल में 3 फीसदी की तेजी रही. इसके अलावा टीसीएस, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए.

ईरान-अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा

बीते शुक्रवार को अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में एयरपोर्ट पर हवाई हमला किया. इस हमले में ईरान के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई. इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. वहीं ईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्‍य ठिकानों पर हवाई हमला भी किया है.

इन हालातों में बुधवार को कच्‍चे तेल का भाव 71 डॉलर के पार चला गया. इससे पहले कच्‍चे तेल का भाव 16 सितंबर 2019 को 71.95 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया था. तब सऊदी अरब स्थित दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी के दो संयंत्रों पर ड्रोन अटैक हुआ था.कच्‍चे तेल में तेजी की वजह से रुपया भी कमजोर हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement