आधार से जुड़े काम निपटाना होगा आसान, UIDAI 53 शहरों में खोलेगी सेंटर

आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई 53 शहरों में आधार केंद्र स्थापित करेगी. इस पर‍ियोजना पर 300 से 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. ये केंद्र यूआईडीएआई के अपने होंगे. इन नये केंद्रों के बन जाने के बाद बैंक और पोस्ट ऑफिस समेत अन्य जगहों पर चल रहे 30 हजार केंद्र भी चालू रहेंगे.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर(Getty Images) प्रतीकात्मक तस्वीर(Getty Images)

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल और बैंक अकाउंट समेत कई सेवाओं की खातिर आधार की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. लेकिन कई सेवाओं के लिए आपके पास आधार होना जरूरी है. ऐसे में आगे भी आपको आधार से जुड़े काम करने होंगे.

इस खातिर आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई 53 शहरों में आधार केंद्र स्थापित करेगी. इस पर‍ियोजना पर 300 से 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. ये केंद्र यूआईडीएआई के अपने होंगे. इन नये केंद्रों के बन जाने के बाद बैंक और पोस्ट ऑफिस समेत अन्य जगहों पर चल रहे 30 हजार केंद्र भी चालू रहेंगे.

Advertisement

आध‍िकारिक सूत्रों के मुताबिक यूआईडीएआई पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर ही आधार सेवा केंद्र खोलेगी. यहां भी आप मौजूदा केंद्रों की तरह ही आधार एनरोलमेंट और अपडेट का काम निपटा सकेंगे.

पीटीआई ने यूआईडीएआई के एक अध‍िकारी के हवाले से लिखा है कि इन सेंटर के जरिये आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई आम लोगों को कई सुविधाएं मुहैया कराएगी.

इन केंद्रों के जर‍िये उनकी दिक्कतों को कम करने की कोश‍िश है. हर केंद्र में 8 से 16 स्टेशन होंगे. जहां पर आधार से जुड़ी श‍िकायतें ली जाएंगी और समाधान किया जाएगा.

बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आधार की अनिवार्यता को लेकर फैसला सुनाया था. कोर्ट ने कई चीजों के लिए आधार की अन‍िवार्यता खत्म कर दी है. जबकि कई चीजों के लिए आज भी यह जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement