नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सस्ते में मिलेगी जमीन, लॉन्च होने वाली है ये स्कीम

YEIDA का ये मकसद है कि इस स्कीम के जरिए कम से कम 8 हजार प्लॉट दिए जाएं. जिससे नोएडा एयरपोर्ट के पास काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड, फैक्ट्री वर्कर और घरेलू काम करने वालों लोगों को अपना घर बनाने का मौका मिलेगा.

Advertisement
नोएडा एयरपोर्ट के पास सस्ते में प्लॉट नोएडा एयरपोर्ट के पास सस्ते में प्लॉट

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) एक नई हाउसिंग स्कीम लेकर आ रही है, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लोगों को सस्ते में प्लॉट दिए जाएंगे. ये स्कीम उन लोगों के लिए है जिनकी सालाना आमदनी 3 लाख रुपये तक है, जैसे कि फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर और दिहाड़ी पर काम करने वाले, इससे उन्हें अपने सपनों का घर बनाने में मदद मिलेगी.

Advertisement

ये स्कीम 18 जून को YEIDA बोर्ड से अप्रवूल मिलने के बाद लॉन्च की जाएगी. इस स्कीम के तहत जेवर के सेक्टर 18 और 20 में 3 हजार से ज्यादा प्लॉट दिए जाएंगे. ये प्लॉट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हैं. प्लॉट का साइज 30 वर्ग मीटर होगा. इस स्कीम को लाने का मकसद कम आमदमी वाले लोगों के घर का सपना पूरा करने का है. 

यह भी पढ़ें: DLF ने गुरुग्राम में एक हफ्ते में बेच दिए 1164 लग्जरी अपार्टमेंट, 11 हजार करोड़ की डील


YEIDA के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि ये इलाका तेजी से इंडस्ट्रियल और दूसरे प्रोजेक्ट्स का हब बन रहा है. कई देसी और विदेशी निवेशक यहां इंडस्ट्रीज लगा रहे हैं. इन इंडस्ट्रीज में काम करने वाले मजदूरों की हाउसिंग की बढ़ती डिमांड को देखते हुए, ये स्कीम उनके लिए सस्ते प्लॉट देने का लक्ष्य रखती है. 

Advertisement

प्लॉट की कितनी कीमत?

30 वर्ग मीटर के प्लॉट की कीमत  7.5 लाख रुपये होगी, चुने गए लोगों को ये रकम सात साल में आसान किश्तों में चुकाने की सुविधा मिलेगी. कुल प्लॉट्स में से 29% YEIDA के प्रोजेक्ट्स में काम करने वालों के लिए, 5% रिटायर्ड डिफेंस कर्मियों के लिए, और 5% YEIDA के कर्मचारियों के लिए रिजर्व होंगे. 

YEIDA का ये मकसद है कि इस स्कीम के जरिए कम से कम 8 हजार प्लॉट दिए जाएं. जिससे नोएडा एयरपोर्ट के पास काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड, फैक्ट्री वर्कर और घरेलू काम करने वालों लोगों को अपना घर बनाने का मौका मिलेगा. आगे की ये भी योजना है कि अगर जरूरत पड़ी तो और भी प्लॉट बेचे जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Yeida ने नोएडा एयरपोर्ट के पास कृषि भूमि खरीदने के लिए तय किए रेट, बुलंदशहर के 55 गांवों की जमीन

लकी ड्रॉ से होगा आवंटन 

सभी प्लॉट्स का आवंटन लकी ड्रॉ के जरिए होगा, ड्रॉ में हिस्सा लेने के लिए आवेदकों को कुल लागत का 10% पहले जमा करना होगा. स्कीम की पूरी जानकारी और तारीखें बोर्ड मीटिंग के बाद घोषित की जाएंगी.

यह भी पढ़ें: 8 साल का समय, 1500 करोड़ का खर्च... YEIDA में बोनी कपूर के कंपनी बनाएगी फिल्म सिटी

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement