मेट्रो सिटीज में घर खरीदना 'सपना', Affordable House भी बजट से बाहर

पिछले कुछ सालों में मेट्रो सिटीज में देश भर से लोग रोजगार और बेहतर जीवनशैली की तलाश में आ रहे हैं, जिससे यहां घरों की मांग तो बेतहाशा बढ़ी है, लेकिन लोगों की डिमांड के हिसाब से नए प्रोजेक्ट नहीं बन रहे हैं. 

Advertisement
किफायती घर मिलना मुश्किल. किफायती घर मिलना मुश्किल.

स्मिता चंद

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

देश के मेट्रो सिटीज में घर के दाम पिछले कुछ सालों में इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि आम लोगों के लिए यहां घर लेने का सपना महज सपना ही रह गया है. हालत ऐसी हो गई है कि किफायती घर ((Affordable House) भी अब लोगों के लिए अफोर्डेबल नहीं रह गया है. देश के बड़े शहरों में हालत ये है कि मिडिल क्लास के लोगों के लिए अफोर्डेबल हाउस मिलना भी बेहद मुश्किल हो गया है.

Advertisement

जमीन की कीमतें आसमान पर

पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ती जमीन की कीमतें, मेट्रो सिटीज में जमीन की उपलब्धता की कमी की वजह से भी घरों के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं सीमेंट, स्टील और दूसरे निर्माण के सामानों के रेट भी काफी बढ़ गए हैं. 

आखिर क्यों किफायती घर मिलना हो रहा है मुश्किल? आजतक डिजिटल ने बात की प्रॉपर्टी एक्सपर्ट प्रदीप मिश्रा से.  वो बताते हैं-  'मिडिल क्लास और निम्न वर्गीय परिवारों के लिए किफायती आवास एक बुनियादी जरूरत है, खासकर मेट्रो शहरों में जहां लोग अपने बजट में फिट होने वाले घरों की तलाश में हैं. घर हर किसी की बेसिक जरूरत होती है और देश का एक बड़ा हिस्सा किफायती आवास के माध्यम से ही अपने सपनों को पूरा कर सकता है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में घरों की कीमतों में 40% तक की वृद्धि हुई है, जिससे किफायती घरों की मांग बढ़ी है, लेकिन उनकी आपूर्ति कम हो रही है.'

Advertisement

बिल्डर बना रहें हैं प्रीमियम और लग्जरी घर

रियल एस्टेट डेवलपर्स की प्राथमिकताएं अब प्रीमियम और लग्जरी प्रोजेक्ट्स की तरफ ज्यादा हैं, क्योंकि उन्हें इससे ज्यादा प्रॉफिट मिलता है. किफायती आवास प्रोजेक्ट की तुलना में लग्जरी और मिड-सेगमेंट घरों से अधिक मुनाफा होने के कारण, डेवलपर्स ऐसे प्रोजेक्ट पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. इससे किफायती घरों के प्रोजेक्ट में कमी आई है और लोगों के लिए अपने सपनों का घर खरीदना मुश्किल हो रहा है. ऐसे लोग जो कम बजट में लोन लेकर घर खरीदना चाहते हैं उनके लिए बाजार में महंगे विकल्प हैं. ऊपर से लोन की ब्याज दरें भी ज्यादा हैं, ऐसे में मिडिल क्लास के लोग घर नहीं खरीद पा रहे हैं. 

क्या हैं विकल्प ? 

ऐसे लोग जो किफायती घर की तलाश में हो वो क्या करें? इस सवाल के जवाब में प्रदीप मिश्रा बताते हैं- अगर आप किफायती घर की तलाश में हैं, तो कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखनी चाहिए. सबसे पहले, अपने बजट का सही आंकलन करें और सुनिश्चित करें कि आप अपनी सैलरी के अनुसार होम लोन की ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं. दूसरी बात, प्रॉपर्टी की कीमतों में स्थिरता या गिरावट की संभावनाओं पर नजर रखें, इसके अलावा, सरकार द्वारा चलाई जा रही आवासीय योजनाओं का लाभ उठाने का प्रयास करें, जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना इन योजनाओं से आपको सब्सिडी मिल सकती है, जिससे आपके वित्तीय बोझ को कम किया जा सकता है.  

Advertisement

पिछले कुछ सालों में मेट्रो सिटीज में देश भर से लोग रोजगार और बेहतर जीवनशैली की तलाश में आ रहे हैं, जिससे यहां घरों की मांग तो बेतहाशा बढ़ी है, लेकिन लोगों की डिमांड के हिसाब से नए प्रोजेक्ट नहीं बन रहे हैं. 

 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement