Amitabh Ayodhya Property: अमिताभ बच्चन ने इस शहर में खरीदी चौथी प्रॉपर्टी... हुई है बड़ी डील, जानिए कीमत

Amitabh Bachchan Buys Land In Ayodhya: महानायक अमिताभ बच्चन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लगातार निवेश कर रहे हैं और अब उन्होंने यहां चौथी प्रॉपर्टी खरीदी है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदी अपनी चौथी प्रॉपर्टी! अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदी अपनी चौथी प्रॉपर्टी!

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दनादन निवेश कर रहे हैं और रियल एस्टेट प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं. बीते साल राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही उनके द्वारा करोड़ों के निवेश की खबरे आ रही हैं. अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, Big B के नाम से पहचाने जाने वाले अमिताभ बच्चन ने Ayodhya में एक और जमीन खरीदी है और इसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 

Advertisement

अयोध्या में अमिताभ की चौथी प्रॉपर्टी! 
Amitabh Bachchan ने अयोध्या नगरी में एक और प्लॉट खरीदा है. बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट की मानें, तो ये Ayodhya में उनकी चौथी प्रॉपर्टी है, जो 25000 वर्ग फीट का प्लॉट है. ऐसा बताया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता ने इसे 40 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदा है. इससे पहले राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद उन्होंने अयोध्या कई अन्य रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज खरीदी हैं. 

अमिताभ बच्चन की अयोध्या में तीन अन्य खरीदी गई पॉपर्टीज पर नजर डालें, तो 'द सरयू' प्रोजेक्ट में 10,000 वर्ग फुट का प्लॉट (कीमत 14.5 करोड़ रुपये), हवेली अवध में 5,372 वर्ग फुट का प्लॉट (कीमत 4.54 करोड़ रुपये) और हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट के तहत 54,000 वर्ग फुट का प्लॉट रजिस्टर्ड है, जो कि Ayodhya Ram Madir से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित है और उनके पिता दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन को समर्पित एक स्मारक के लिए है.

Advertisement

अयोध्या में लगातार बढ़ रहे जमीन के दाम
Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से जहां अयोध्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला तेजी से बढ़ा है, तो वहीं जमीन की कीमतें भी आसमान छूने लगी हैं. आध्यात्मिक राजधानी के रूप में अपनी पहचान बना रहे अयोध्या में रियस एस्टेट में बड़ा बूम आया है. यहां पर भूमि की कीमतें (Ayodhya Property Rates) 19% CAGR से बढ़ी हैं और अगले 10 साल में ये दर 25% तक पहुंच सकती है. सरयू, रिवर फ्रंट और राम मंदिर कॉरिडोर क्षेत्रों में तो महज बीते पांच साल में जमीन के दाम पांच गुना हो गए हैं. सड़क से लेकर रेल कनेक्टिविटी तक और एयरपोर्ट्स के विस्तार के साथ रियल एस्टेट में उछाल आया है. 

बच्चन फैमिली का रियल एस्टेट में बड़ा निवेश
अयोध्या में ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली का रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश लगातार बढ़ रहा है. मुंबई में भी बीते कुछ समय में उन्होंने तगड़ा पैसा लगाया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ बीते साल 10 अपार्टमेंट खरीदे थे. इनकी कीमत 24.95 करोड़ रुपये बताई गई थी और ये फ्लैट्स मुंबई के मुलुंड वेस्ट इलाके में स्थित हैं. इनमें 3 और 4BHK अपार्टमेंट्स शामिल हैं और हर फ्लैट पर 2 पार्किंग उपलब्ध हैं. ऐसा बताया गया था कि इन 10 में से छह फ्लैट अभिषेक ने, तो 4 फ्लैट अमिताभ बच्चन ने खरीदे थे. 

Advertisement

रियल एस्टेट समेत यहां तगड़ा निवेश 
महानायक अमिताभ बच्चन ने रियल एस्टेट ही नहीं, बल्कि कई अन्य सेक्टर्स में भी तगड़ा निवेश किया है. इनमें शेयर बाजार और स्टार्टअप्स इन्वेस्टमेंट शामिल हैं. उनके द्वारा Mumbai से लेकर Ayodhya तक जमीनों में निवेश किया गया है, तो वहीं श्री लोटस डेवलपर्स, स्विगी समेत अन्य कंपनियों के शेयरों में भी उन्होंने बड़ा दांव लगाया है. प्रॉपर्टी में निवेश और सेल से उन्हें तगड़ा मुनाफा भी हो रहा है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस साल की शुरुआत में यानी जनवरी 2025 में अमिताभ बच्चन ने मुंबई के ओशिवारा में क्रिस्टल ग्रुप के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट 'द अटलांटिस' में अपना डुप्लेक्स अपार्टमेंट 83 करोड़ रुपये में बेचा था और 52 करोड़ रुपये कमाए थे, क्योंकि ये प्रॉपर्टी उन्होंने अप्रैल 2021 में 31 करोड़ रुपये में खरीदी थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement