Advertisement

रियल एस्टेट

बीच या पहाड़, सेकंड होम के लिए ये 5 शहर सबसे हॉट रियल एस्टेट डेस्टिनेशन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • 1/6

भारत में सेकंड  होम का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है. लोग अब सिर्फ निवेश ही नहीं, बल्कि सुकून और प्रकृति से जुड़ाव को भी महत्व देने लगे हैं. समुद्र किनारे शांति, पहाड़ों की ठंडी हवा या योग-ध्यान का सुकून, हर किसी की पसंद अलग है. यही वजह है कि 2025 में भारत के कई शहर और कस्बे सेकंड होम डेस्टिनेशन के रूप में छा गए हैं. आइए जानते हैं उन 5 जगहों के बारे में, जो निवेश और लाइफस्टाइल दोनों के लिहाज से सबसे हॉट विकल्प बन चुके हैं.

Photo: incredibleindia.gov.in

  • 2/6

1. गोवा 

गोवा सिर्फ छुट्टियां मनाने के लिए ही नहीं, बल्कि रियल एस्टेट निवेश के लिए भी टॉप डेस्टिनेशन बन गया है. यहां प्रॉपर्टी की कीमतों में करीब 35% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यही नहीं नॉर्थ हो या साउथ गोवा, दोनों ही जगह एनआरआई और विदेशी खरीदारों की बड़ी डिमांड है. खासकर बीच व्यू वाले घर और वेलनेस रिट्रीट से जुड़ी प्रॉपर्टी निवेशकों की पहली पसंद बनी हुई हैं.

Photo: incredibleindia.gov.in

  • 3/6

2. ऋषिकेश और देहरादून 

योग-ध्यान का ग्लोबल सेंटर ऋषिकेश, आज सेकंड होम खरीदारों की बड़ी पसंद है. गंगा किनारे बसे घर और वेलनेस रिसॉर्ट्स यहां की खासियत हैं. वहीं, 40 किलोमीटर दूर देहरादून भी शांति, हरी-भरी घाटियों और हिमालय तक आसान पहुंच के लिए सेकंड होम डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है.

Photo: incredibleindia.gov.in

Advertisement
  • 4/6

3. कूर्ग 

कर्नाटक का कूर्ग, जिसे "भारत का स्कॉटलैंड" कहा जाता है, अपनी खूबसूरती और कॉफी बागानों के लिए मशहूर है. यही वजह है कि मदिकेरी और विराजपेट में बंगलों और कॉटेज की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इतना ही नहीं यहां का ठंडा मौसम और प्राकृतिक नज़ारे खरीदारों को खूब आकर्षित करते हैं.

Photo: coorgtourism.co.in

  • 5/6

4. शिमला और मशोबरा

शिमला और इसके पास का मशोबरा, हरी-भरी पहाड़ियों के लिए मशहूर हैं. यहां प्रीमियम होम बायर्स की खास दिलचस्पी है. इतना ही नहीं वेलनेस सेंटर और हॉलिडे रेंटल्स के चलते इन प्रॉपर्टीज़ से अच्छा मुनाफा भी मिल रहा है.

Photo: incredibleindia.gov.in

  • 6/6

5. ऊटी और कुन्नूर 

तमिलनाडु के ऊटी और कुन्नूर, ठंडी जलवायु और ब्रिटिश काल की झलक देने वाले घरों की वजह से सेकंड होम के लिए टॉप विकल्प बने हुए हैं. पर्यावरण-अनुकूल कॉटेज और पुराने जमाने की झलक वाले घर यहां खरीदारों को खूब पसंद आ रहे हैं.

Photo: incredibleindia.gov.in

Advertisement
Advertisement
Advertisement