Advertisement

रियल एस्टेट

विदेश में बसने का है सपना, इन देशों में मिलेगा सस्ता घर और प्रदूषण से भी मुक्ति!

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • 1/6

अक्सर जब हम किसी देश की तरक्की की बात करते हैं, तो हमारा ध्यान सिर्फ उसकी जीडीपी (GDP) और ऊंची इमारतों पर जाता है. लेकिन असल मायने में किसी देश की सफलता वहां के लोगों के रहने के अंदाज और उनके सुकून से मापी जाती है. आज के दौर में 'क्वालिटी ऑफ लाइफ' यानी जीवन की गुणवत्ता एक ऐसा पैमाना बन गई है, जिससे यह पता चलता है कि लोग वास्तव में कितने सुरक्षित हैं, उनकी सेहत कैसी है और वे कितना खुशहाल जीवन बिता रहे हैं. 2026 के ताजा आंकड़ों के अनुसार, एशिया के कुछ देशों ने सुख-सुविधाओं और सुरक्षा के मामले में दुनिया को चौंका दिया है. नुम्बेओ (Numbeo) के इंडेक्स ने प्रदूषण, स्वास्थ्य सेवाओं और रहने की लागत जैसे कारकों को मापकर एशिया के 5 ऐसे देशों की सूची तैयार की है, जो बसने के लिए सबसे बेहतरीन माने जा रहे हैं.

Photo: Pexels
 

  • 2/6

1. ओमान

एशिया की इस लिस्ट में ओमान ने 207.6 के शानदार स्कोर के साथ सबको पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. ओमान की सबसे बड़ी खूबी वहां के घरों की सामर्थ्य और लोगों की क्रय शक्ति है. यहां कमाई के मुकाबले संपत्ति की कीमतें काफी कम हैं, जिससे एक आम आदमी के लिए अपना घर बसाना आसान हो जाता है. इतना ही नहीं, ओमान में प्रदूषण का स्तर बहुत कम है और ऑफिस आने-जाने के लिए ट्रैफिक की समस्या न के बराबर है. सुरक्षा और दैनिक जीवन की सुविधाओं को देखते हुए, ओमान आज उन लोगों की पहली पसंद बन रहा है जो शांतिपूर्ण और बजट के अनुकूल जीवन की तलाश में हैं.

Photo: Pixabay
 

  • 3/6

2. जापान

जापान 185.6 अंकों के साथ इस रैंकिंग में दूसरे पायदान पर काबिज है. इस देश की पहचान उसकी उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं और सुरक्षित माहौल से है. भले ही यहां संपत्ति की कीमतें और यात्रा की सुविधाएं खाड़ी देशों के मुकाबले थोड़ी महंगी हों, लेकिन जापान का शहरी नियोजन और सार्वजनिक सेवाएं इतनी सटीक हैं कि वे जीवन की क्वालिटी को कभी गिरने नहीं देतीं. यहां की शानदार जलवायु और अनुशासित जीवनशैली लोगों को एक स्वस्थ और लंबा जीवन जीने का मौका देती है, जो इसे रहने के लिए एक आदर्श स्थान बनाती है.

Photo: Pexels
 

Advertisement
  • 4/6

3. कतर

तीसरे नंबर पर कतर का नाम आता है, जिसने 182.7 का स्कोर हासिल किया है. कतर की सबसे बड़ी ताकत वहां की मजबूत अर्थव्यवस्था और सुरक्षा है. यहां के निवासियों की क्रय शक्ति बहुत अधिक है, जिसका मतलब है कि लोग अपनी कमाई से एक आलीशान जीवन जी सकते हैं. यहां आवास काफी किफायती है और रोजमर्रा का आवागमन भी बहुत छोटा और सरल है. हालांकि, कतर के समग्र स्कोर में प्रदूषण और जलवायु की कुछ चुनौतियां बाधा बनती हैं, लेकिन सुविधाओं के मामले में यह आज भी दुनिया के शीर्ष राष्ट्रों की कतार में खड़ा है.

Photo: Pexels

  • 5/6

4. संयुक्त अरब अमीरात

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) 175.5 के स्कोर के साथ सूची में चौथे स्थान पर है. यहां की पहचान अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और विश्व स्तरीय सुरक्षा से है. यूएई में रहना किसी आधुनिक सपने के सच होने जैसा है, जहां सुरक्षा और उच्च क्रय शक्ति सामान्य जीवन का हिस्सा हैं. हालांकि, स्वास्थ्य सेवाओं की क्वालिटी यहां बहुत अच्छी है, लेकिन बड़े शहरों में जीवन यापन की ऊंची लागत और अचल संपत्ति की महंगी कीमतें आम लोगों की जेब पर थोड़ा बोझ डाल सकती हैं. इसके बावजूद, एक लग्जरी और सुरक्षित लाइफस्टाइल चाहने वालों के लिए यूएई से बेहतर कोई विकल्प नहीं है.

Photo: Pixabay
 

  • 6/6

5. इजराइल

इजराइल 167.7 के स्कोर के साथ एशिया के टॉप 5 देशों की सूची में अपनी जगह बनाने में सफल रहा है. इजराइल की सबसे बड़ी ताकत वहां की उच्च क्वालिटी वाली स्वास्थ्य सेवाएं और सुखद जलवायु है, जिसे एशिया में सबसे अच्छा माना जाता है. यहां के निवासियों को आधुनिक चिकित्सा और बेहतर वातावरण का लाभ मिलता है. हालांकि, जीवन यापन की बढ़ती लागत और प्रॉपर्टी की ऊंची कीमतें यहां के लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई हैं, जो लंबे समय तक वहां बसने की योजना बनाने वालों को थोड़ा सोचने पर मजबूर करती हैं.

Photo: Pixabay
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement