बॉलीवुड सेलेब्स फिल्मों और इंडोर्समेंट से तो करोड़ों की कमाई करते ही हैं साथ ही रियल एस्टेट में भी निवेश कर वो मोटी कमाई करते हैं. कुछ दिन पहले ही राकेश रोशन ने अपनी पत्नी के साथ मुंबई में 5 ऑफिस स्पेस खरीदे हैं, जिसके लिए उन्होंने करीब 20 करोड़ रुपये का निवेश किया है. राकेश रोशन ही नहीं बॉलीवुड के कई एक्टर्स किराये से अच्छी खासी कमाई करते हैं.
Photo: Pixels
जॉन अब्राहम ने मुंबई के बांद्रा इलाके में अपना एक अपार्टमेंट किराए पर दिया है, जिससे उनको हर महने करीब 7.50 लाख रुपये किराया मिलता है. जॉन ने इस फ्लैट को 36 महीने के लिए लीज पर दिया है. जिसके लिए उन्हें 24 लाख रुपये की सिक्योरिटी अमाउंट भी मिला है.
Photo: Pixels
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी अपने बांद्रा के एक आलीशान अपार्टमेंट को किराए पर दिया है, 2200 वर्गफुट के इस फ्लैट के लिए करिश्मा को 5.51 लाख रुपये महीने के मिलते हैं. इस फ्लैट के साथ 3 कार पार्किंग भी है.
Photo: PTI/ Pixabay
काजोल और अजय देवगन का गोवा में एक आलीशान विला है. 5 bhk वाले इस विला में लग्जरी लाइफ जीने का मौका सबको मिल सकता है, बस एक दिन का किराया 50 हजार रुपये चुकाना होगा. इसके अलावा काजोल ने गोरेगांव में भी एक ऑफिस स्पेस किराए पर दिया है, जिससे उनको करीब 7 लाख रुपये हर महीने का मिलता है.
Photo: Pixels/ PTI
महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी कमर्शियल प्रॉपर्टी को किराए पर दे रखा है, जिसके उनकी लाखों की कमाई होती है. मुंबई के ओशिवारा इलाके में स्थित अपनी कमर्शियल प्रॉपर्टी को वार्नर म्यूजिक इंडिया लिमिटेड को किराए पर दिया है. यह प्रॉपर्टी, जो लोटस सिग्नेचर बिल्डिंग में स्थित है, चार यूनिट्स में फैली हुई है और इसका कुल क्षेत्रफल 10,180 वर्ग फुट है.
Photo: Pixabay