Advertisement

बिजनेस

'कंगाल' पाकिस्तान के ये टॉप-5 धनकुबेर, कारोबार भी इनका खास!

अमित कुमार दुबे
  • 06 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST
  • 1/7

आज हम आपको पाकिस्तान की एक और तस्वीर बताने जा रहे हैं. वहां की सरकार कंगाल हो चुकी है. गधे तक बेचने की नौबत आ गई है. कर्ज में डूबे होने के बावजूद वह हाथ में कटोरा लेकर दूसरे देशों से भीख मांग रहा है. इसके बावजूद वहां भ्रष्टाचार चरम पर है और आर्थिक रफ्तार थम चुकी है. लेकिन पाकिस्तान में धनकुबेरों की कमी नहीं है. इसमें बड़े पैमाने पर पाकिस्तानी राजनेता भी हैं. आज हम 5 ऐसे लोगों से आपको रू-ब-रू करा रहे हैं जिनकी गिनती पाकिस्तान के धनकुबेरों में होती है.

  • 2/7

1. शाहिद खान
नेटवर्थ: 7.7 बिलियन डॉलर (54.89 हजार करोड़ रुपये)
उद्योगपति शाहिद खान पाकिस्‍तान के सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं. हालांकि उन्‍होंने पाकिस्‍तान में रहकर यह मुकाम हासिल नहीं किया है. शाहिद खान का जन्म पाकिस्‍तान में हुआ और वह अमेरिका में रहते हैं. शाहिद खान की कंपनी 'फ्लेक्‍स न्‍यू गेट' ऑटो मोबाइल पार्ट्स बनाती है. शाहिद खान की कंपनी के अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, चीन और स्पेन समेत कई देशों में 62 प्लांट हैं.  (Photo: AP)

  • 3/7

शाहिद खान का नाम दुनिया के टॉप अमीर शख्सियत में लिया जाता है. शाहिद खान की निजी जिंदगी पर नजर डालें तो एक वक्‍त वह होटल में बर्तन धोने के लिए मजबूर थे. शाहिद खान को आज दुनिया में ऑटो पार्ट्स के सबसे बड़े कारोबारी के तौर पर जाना जाता है. उनकी कंपनी की सालाना बिक्री लगभग 5 अरब डॉलर यानी करीब 33 हजार करोड़ रुपये है. (Photo: Getty)

Advertisement
  • 4/7

2. मियां मुहम्मद मनशा
नेटवर्थ: 2.6 बिलियन
मियां मुहम्मद मनशा का भी नाम पाकिस्तान में अरबपतियों की लिस्ट में शाहिद खान के बाद आता है. मुहम्मद मनशा निशात ग्रुप के फाउंडर और CEO हैं. पाकिस्तान में ये टैक्स देने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. यह मुसलमान वाणिज्यिक बैंक (MCB) के ऑनर हैं. पाकिस्तान में मुहम्मद मनशा कपड़ा, सीमेंट और बैंकिंग सेक्टर के बड़े कारोबारी हैं.  (Photo: Getty)

  • 5/7

3. आसिफ अली जरदारी
नेटवर्थ: 1.8 अरब डालर (12.8 हजार करोड़ रुपये)
पूर्व राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी वैसे तो पाकिस्तान के बड़े नेता हैं. लेकिन संपत्ति के मामले में ये साल 2018 में तीसरे नंबर पर थे. जरदारी एक समय में पाकिस्‍तान के सबसे अमीर शख्‍स हुआ करते थे. जरदारी 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे. पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने जरदारी और उनकी बहन समेत 20 संदिग्धों को 35 अरब रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भगोड़ा घोषित किया था.

  • 6/7

4. अनवर परवेज (Anwar Pervez)
नेटवर्थ: 1.67 अरब डालर (11.9 हजार करोड़ रुपये )
अनवर परवेज पाकिस्तान के बड़े बिजनेसमैन हैं. 'बेस्‍ट वे' ग्रुप के चेयरमैन अनवर परवेज का नाम पाकिस्तानी धनकुबेरों की लिस्‍ट में चौथे नंबर पर आता है. कंपनी कैश एंड कैरी की सुविधा मुहैया कराती है. फिलहाल ये इंग्लैंड में रहकर अपना कारोबार संभाल रहे हैं. अनवर ने 1995 में कंपनी ने 70 मिलियन पाउंड की लागत से पाकिस्तान में सीमेंट का प्लांट स्थापित किया था.

Advertisement
  • 7/7

5. नवाज शरीफ
नेटवर्थ: 1.4 अरब डॉलर (9.9 हजार करोड़ रुपये )
पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी पाकिस्तान में धनवान लोगों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आते हैं. शरीफ का परिवार लंबे समय से बिजनेस से जुड़ा रहा है. शरीफ के परिवार के पास पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में हजारों एकड़ जमीन है. नवाज शरीफ की संपत्ति लंदन में भी है. नवाज शरीफ फिलहाल जेल में हैं. 70 के दशक में नवाज शरीफ के पिता मोहम्मद शरीफ पाकिस्तान के एक बड़े उद्योगपति थे. इत्तेफाक और शरीफ ग्रुप नाम से उनके दो बड़े बिजनेस ग्रुप थे, उनके पास स्टील मिल्स भी थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement