Advertisement

बिजनेस

अगले साल लॉन्च हो सकती ये फ्लाइंग कार, चलाओ या हवा में उड़ाओ

अमित कुमार दुबे
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST
  • 1/9

जब मर्जी इस कार सड़क पर दौड़ा दो, और अगर सड़क पर जाम लगा है तो हवा में उड़ा लो. आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल से उड़ने वाली कार बाजार में उपलब्ध रहेगी, और लोग इसकी सवारी करेंगे.

  • 2/9

दरअसल, शहरों में बढ़ते ट्रैफिक की वजह से सड़कों का जाम होना आम बात है, इस परेशानी से निजात पाने का तरीका टेक्नोलॉजी के पास है. सुनने में सपने जैसा लगता है, लेकिन जल्द ही लोग उड़ने वालें कारों से सफर कर सकते हैं.

  • 3/9

कार के शौकीन अगले साल फ्लाइंग कार ऐरोमोबिल (Areomobil) खरीद सकेंगे. दो सीट वाली इस कार के बारे में सबसे पहले साल 2017 में खबर आई थी. इसे स्लोवाकिया की कंपनी ऐरोमोबिल ने बनाया है. हालांकि, कार की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है.

Advertisement
  • 4/9

Slovakian फर्म AeroMobil एक इंटीग्रेटेड एयरक्राफ्ट होन के साथ-साथ पूरी तरह एक चार चक्के वाली कार भी है. इस कार में ऐरो और कार के पूरे फंक्शन हैं ऐसे में ये भविष्य में ट्रांसपोर्ट का बेहतर माध्यम साबित हो सकता है.

  • 5/9

माना जा सकता है कि लैटेस्ट कॉन्सेप्ट वर्जन में कंपनी ने टेक्निकल दृष्टि से भी बदलाव जरूर किए होंगे. कंपनी के दावे के मुताबिक, सड़क पर इसकी माइलेज 12.5km/l और हवा में इसकी माइलेज 15litres/hour है. इस व्हीकल की सड़क पर रेंज 875km है. वहीं हवा में इसकी रेंज 700km है.

  • 6/9

कार सिर्फ एक टैंक पेट्रोल में 430 मील का सफर तय कर सकेगी. सड़क पर यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि आसामान में इसकी रफ्तार बढ़कर 200 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. हवा में उड़ते समय इसके दो विंग्स फैले रहेंगे. लेकिन लैंड करते ही इसके दोनों विंग्स फोल्ड हो जाएंगे और कार बन जाएगी.

Advertisement
  • 7/9

AeroMobil के मुताबिक इसे लैंड करने के लिए 150 फीट जमीन चाहिए और उड़ान भरने के लिए 750 फीट खाली रोड़ चाहिए. कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ जुराज वैकूलिक के मुताबिक इस कार को साल 2020 में लॉन्च होने की संभावना है. यह ग्लोबल लेवल पर प्राइवेट ट्रैफिक के नक्शे को बदल देगी. खासकर यूरोपीय देशों में इसकी ज्यादा जरूरत होगी.

  • 8/9

कंपनी के को-फाउंडर की मानें तो इसे उड़ाने भरने या लैंडिंग के लिए किसी हवाई अड्डे की जरूरत नहीं होगी. यह फ्लाइंग कार किसी को भी घर के दरवाजे पर उतार सकती है. बाजार में कार के आने के बाद यातायात आसान हो जाएगा और ट्रैफिक से भी लोगों को निजात मिलेगी.

  • 9/9

कंपनी का कहना है कि इस उड़ने वाली कार यात्रियों के लिए बिल्कुल सुरक्षित होगी. इसके डिजाइन से लेकर निर्माण तक के दौरान सुरक्षा के मानकों का पूरा ध्यान रखा गया है. यह कार ऑटोपायलट से लैस है और आपातकालीन स्थिति के लिए इसमें पैराशूट की व्यवस्था की गई है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement