अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फ्रांस की कंपनी Renault ने एक बड़ा तोहफा लॉन्च किया है. दरअसल, Renault ने अपनी चर्चित कार Kwid का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है.
5 वेरियंट लेवल में आई इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये है. जो 5 वेरियंट लेवल बाजार में उतारे गए हैं उनमें Standard, RxE, RxL, RxT (O) और Climber शामिल हैं.
कार की लंबाई 3731 मिलीमीटर, चौड़ाई 1579 मिलीमीटर, ऊंचाई 1474/1490 मिलीमीटर है. वहीं इसका व्हीलबेस 2422 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 184 मिलीमीटर है. कार में पांच लोग एक साथ बैठ सकते हैं. अगर फ्यूल क्षमता की बात करें तो 28 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
इस कार में 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका 0.8-लीटर का इंजन 5678 आरपीएम पर 54 बीएचपी का पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है.
- Kwid STD 0.8-लीटर SCe MT - 2.83 लाख रुपये
- Kwid RXE 0.8-लीटर SCe MT - 3.53 लाख रुपये
- Kwid RXL 0.8-लीटर SCe MT - 3.83 लाख रुपये
- Kwid RXT 0.8-लीटर SCe MT - 4.13 लाख रुपये
- Kwid RXT 1.0-लीटर SCe MT - 4.33 लाख रुपये
- Kwid Climber 1.0-लीटर SCe MT - 4.54 लाख रुपये
- Kwid RXT 1.0-लीटर SCe AMT (ईजी-R) - 4.63 लाख रुपये
- Kwid Climber 1.0-लीटर SCe AMT (ईजी-R) - 4.84 लाख रुपये