Advertisement

बिजनेस

Google Duo के बारे में दोस्तों को बताएं, गूगल से 9000 तक कमाएं

विकास जोशी
  • 13 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • 1/7

गूगल अपने ऐप्स को लोगों तक पहुंचाने के लिए नए-नए जतन करता रहता है. इस खातिर वह आपको कैश रिवॉर्ड भी देता है. गूगल पे के बाद अब गूगल अपने वीडियो कॉलिंग ऐप गूगल डुओ के लिए भी रिवॉर्ड दे रहा है.

  • 2/7

गूगल सपोर्ट के मुताबिक इस खातिर आपको गूगल डुओ के बारे में अपने दोस्तों को बताना है यानी उन्हें इनवाइट लिंक भेजना है. और आप 9000 रुपये तक की कमाई इसके जरिये कर सकते हैं. दरअसल यह एक रेफरल प्रोग्राम है.

  • 3/7

गूगल के अनुसार रिवॉर्ड हासिल करने की खातिर आपको गूगल डुओ की इनवा‍इट लिंक अपने दोस्तों को भेजनी होगी. आपके दोस्त को उस लिंक के जरिये गूगल डुओ को डाउनलोड करना होगा. जब वह ऐसा करेगा, तो सिर्फ आपको नहीं, बल्क‍ि आपके उस दोस्त को भी रिवॉर्ड मिलेगा.

Advertisement
  • 4/7

हालांकि यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि जिस दोस्त को आप लिंक भेज रहे हैं. उसने पहले कभी गूगल डुओ इंस्टॉल नहीं किया हो. मतलब रिवॉर्ड नये नंबर से इसे इस्तेमाल करने पर ही मिलेगा.

  • 5/7

गूगल सपोर्ट के पेज पर इस ऑफर को लेकर कहा गया है कि आप अगर अपने दोस्तों को डुओ से ज्वॉइन करने के ल‍िए बुलाते हैं, तो आप गूगल स्क्रैच कार्ड और कैश रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं.

  • 6/7

गूगल ने साफ किया है कि इसके जरिये आप एक वित्त वर्ष (ऑफर पीरिएड के दौरान) में 9000 रुपये तक कमा सकते हैं. अगर आप रिवॉर्ड हासिल करते हैं, तो पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में गूगल पे के जरिये भेजे जाएंगे. 

Advertisement
  • 7/7

इस ऑफर की ज्यादा जानकारी हासिल करने की खातिर आप गूगल सपोर्ट के पेज पर पहुंच सकते हैं. या फिर सीधे इस ल‍िंक पर  https://duo.google.com/inviterewards/terms/#!#india क्ल‍िक कर सकते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement