Advertisement

बिजनेस

तेजस एक्सप्रेस से सफर के लिए उमड़े लोग, तीन गुना महंगा हुआ किराया!

अमित कुमार दुबे
  • 06 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • 1/11

जैसे-जैसे तेजस एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर रफ्तार पकड़ रही है, वैसे-वैसे इसकी चर्चाएं तेज हो रही हैं. तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस दिल्ली से लखनऊ के बीच 4 अक्टूबर से चल रही है.

  • 2/11

पहले दिन इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि ट्रेन के अंदर फ्लाइट जैसी सुविधाएं हैं और लखनऊ से दिल्ली के बीच का सफर बेहद आनंददायक रहा. एयरहोस्टेस की तर्ज पर इस ट्रेन में IRCTC ने महिला कर्मचारियों को नियुक्त किया है, जो सफर के दौरान यात्रियों के स्वागत में तत्पर रहीं.

  • 3/11

लेकिन तेजस की बुकिंग जैसे-जैसे बढ़ रही है उसी स्पीड से इसके किराये में भी उछाल आ रहा है. खासकर दिवाली के लिए तेजस का किराया फ्लाइट के किराए से भी ज्यादा हो गया है. बता दें, इस कॉरपोरेट में ट्रेन में डायनामिक किराया सिस्टम लागू है. जिस वजह से बुकिंग बढ़ने के साथ ही किराया बढ़ जाता है.

Advertisement
  • 4/11

फेस्टिव सीजन खासकर दिवाली पर तेजस का किराया करीब तीन गुणा ज्यादा हो गया है, जो कि फ्लाइट के किराये से भी ज्यादा है. इसके अलावा मांग बढ़ने के साथ राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में डायनामिक चार्ज लागू होने के बावजूद अधिक किराया देकर लोगों ने रिजर्वेशन करा रखा है.

  • 5/11

दिवाली से ठीक पहले 26 अक्टूबर को नई दिल्ली से लखनऊ के बीच अभी बुकिंग पर चेयरकार का किराया 3295 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि चेयरकार का साधारण किराया 1280 रुपये है, इस तरह से चेयरकार के किराये में 2015 रुपये डायनामिक चार्ज लिया जा रहा है.

  • 6/11

वहीं दिल्ली से लखनऊ के बीच तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में एक्जीक्यूटिव चेयरकार का सामान्य किराया 2450 रुपये है, जबकि दिवाली से पहले 26 अक्टूबर को टिकट का किराया 4570 रुपये तक पहुंच गया है. इसमें डायनामिक चार्जेस के रूप में 2120 रुपये लिए गए हैं.

Advertisement
  • 7/11

तेजस एक्सप्रेस में कुल 758 सीटें हैं. ट्रेन में एक एक्जीक्यूटिव क्लास वातानुकूलित चेयर कार है, जिसमें कुल 56 सीटें हैं. वहीं बाकी 9 वातानुकूलित चेयरकार हैं, जिनमें प्रत्येक में 78 सीटें हैं. पहली बार आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्र‍ियों के लिए फ्री में 25 लाख रुपये का बीमा दिया है.

  • 8/11

रेल यात्रियों को आकर्षित करने के लिए बीमा के साथ-साथ ट्रेन में अगर देर होती है तो इसकी भरपाई के लिए मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है. ट्रेन अगर 1 घंटे लेट होती है तो यात्री को 100 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं 2 घंटे से ज्यादा लेट होने पर प्रत्येक यात्री को 250 रुपये दिए जाएंगे.

  • 9/11

तेजस एक्सप्रेस को 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिए तैयार किया गया है. लखनऊ से दिल्ली के लिए इसमें एसी चेयर कार का किराया 1,125 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,310 रुपये है. वहीं, वापसी में एसी चेयर कार के लिए 1,280 जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,450 है.

Advertisement
  • 10/11

82502/82501 तेजस ट्रेन मंगलवार छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी. लखनऊ से नई दिल्ली के बीच 512 किलोमीटर की दूरी तय करने में इसे 6 घंटे 15 मिनट लगते हैं. लखनऊ स्टेशन से तेजस सुबह 6.10 बजे चलती है और दिन के 12.25 बजे नई दिल्ली पहुंचती है. वहीं यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 3.35 बजे चलती है और उसी दिन रात 10.05 बजे लखनऊ पहुंचती है. यह ट्रेन बीच में सिर्फ कानपुर और गाजियाबाद में ही रुकती है.

  • 11/11

गौरतलब है कि मुंबई और गोवा के बीच में पिछले साल मई में पहली तेजस एक्सप्रेस चलनी शुरू हुई. मार्च 2019 से दूसरी तेजस एक्सप्रेस चेन्नई से मदुरै के बीच चल रही है. तीसरी तेजस एक्सप्रेस ट्रेन अब नई दिल्ली और लखनऊ के बीच शुरू हुई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement