मई का महीना खत्म होने में अब सिर्फ 3 दिन बचे हैं. इन तीन दिनों में आपकी एक गलती की वजह से आपको 4 लाख रुपये का नुकसान हो सकता है. इस नुकसान से बचने के लिए आपको अपने बैंक खाते में सिर्फ 342 रुपये रखने होंगे. आइए समझते हैं क्या है पूरा मामला.....
दरअसल, मोदी सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) की सालाना किस्त 31 मई तक कटने वाली है. इन दोनों स्कीम के तहत पॉलिसी धारक को कुल 4 लाख रुपये का बीमा मिलता है.
वहीं सालाना किस्त यानी प्रीमियम की बात करें तो जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 330 रुपये कटते हैं. इसी तरह सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रुपये की किस्त कटती है. यानी 31 मई तक दोनों स्कीम में कुल 342 रुपये की सालाना प्रीमियम कटने वाली है.
अगर आपके खाते में 31 मई तक 342 रुपये नहीं हैं तो ये दोनों पॉलिसी रद्द हो जाएगी. ऐसे में आपको 4 लाख की बीमा का नुकसान हो सकता है. यहां बता दें कि पॉलिसी खरीदते वक्त ही बैंक खाते को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लिंक कराया जाता है.
क्या है जीवन ज्योति बीमा योजना
इन दोनों स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए http://www.jansuraksha.gov.in/ पर पढ़ सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री - 1800-180-1111 / 1800-110-001 नंबर पर भी जानकारी ली जा सकती है.