Advertisement

बिजनेस

वॉरेन बफे के साथ लंच कर सकते हैं आप, पर चुकानी होगी इतनी कीमत

विकास जोशी
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • 1/7

क्या आप दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स वॉरेन बफे के साथ लंच करना चाहते हैं? अब आपके पास मौका है. सिर्फ आप ही नहीं, बल्क‍ि आप अपने 7 दोस्त भी इस लंच में लेकर जा सकते हैं.

  • 2/7

बर्कशर हैथवे के प्रमुख और दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक वॉरेन बफे हर साल 'पावर लंच विथ वॉरेन बफे' का आयोजन करते हैं. इस साल भी इसका आयोजन किया गया है. इसमें कोई भी भाग ले सकता है.

  • 3/7

अगर आप भी वॉरेन बफे के साथ लंच करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप ईबे का रुख कर सकते हैं और यहां अपनी बोली लगा सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक जून तक समय है.

Advertisement
  • 4/7

ईबे पर वॉरेन बफे के साथ लंच करने की बोली रविवार से शुरू हुई है. इसमें बोली की शुरुआत ही पहले बिडर ने 25 हजार डॉलर (करीब 16.75 लाख रुपये) से की है.

  • 5/7

अब तक इसमें सबसे ऊंची बोली लगी है 15 लाख डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) की. 1 जून तक इस बोली के और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

  • 6/7

एक जून के बाद ही पता चल पाएगा कि आख‍िर वॉरेन बफे के साथ लंच का मौका किसे मिला है. इस बोली से जो भी पैसा हासिल होता है, उसे वॉरेन बफे ग्लाइड फाउंडेशन को दान में देते हैं.

Advertisement
  • 7/7

यह संस्था इन पैसों का इस्तेमाल बेघरों की मदद करने के लिए करती है. वॉरेन बफे पिछले करीब 18 सालों से हर साल ऐसे लंच का आयोजन करते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement