Advertisement

बिजनेस

ICICI लाया 'स्कैन टू पे' फीचर, जानें फायदे और यूज करने का तरीका

विकास जोशी
  • 01 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST
  • 1/6

आईसीआईसीआई बैंक अपने उपभोक्ताओं के लिए 'स्कैन टू पे' का एक नया फीचर लेकर आया है. इस नई सुविधा की बदौलत आप अपने स्मार्टफोन से ही भुगतान कर सकते हैं.

  • 2/6

इसका उपयोग आप दुकान पर किसी भी सामान को खरीदने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने 'क्व‍िक रिस्पॉन्स कोड' (QR कोड) को स्कैन करना होगा. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, इसके इस्तेमाल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका लेन-देन ज्यादा सुरक्ष‍ित होगा.

  • 3/6

कोई भी वीजा, मास्टर कार्ड या रूपे कार्ड को अपने आईसीआईसीआई बैंक के पॉकेट ऐप से लिंक कर इस फीचर का प्रयोग कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप इस फीचर से कैसे पेमेंट कर सकते हैं.

Advertisement
  • 4/6

इसके लिए आपको सबसे पहले ऐप में लॉग-इन करना होगा और फिर 'स्कैन टू पे' के ऑप्शन पर जाना है. जैसे ही आप यह काम करेंगे, वैसे ही आपके फोन का कैमरा खुद चालू हो जाएगा और दुकान के क्यूआर (QR) कोड को स्कैन कर लेगा.

  • 5/6

आप अपने भुगतान के लिए वीजा, मास्टर कार्ड या रूपे कार्ड में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं. इसके बाद जितनी रकम का आपको भुगतान करना है, उसे एंटर करें और अपना डेबिट कार्ड पिन एंटर करें. ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद दुकानदार के फोन पर नोटिफिकशन आ जाएगा.

  • 6/6

इस फीचर के अलावा आईसीआईसीआई बैंक 'टच एंड पे' का फीचर भी देता है. इसका प्रयोग करके आप दुकान पर कई बार पेमेंट कर सकते हैं. यह फीचर भी बैंक के लेन-देन से जुड़े सभी ऐप पर उपलब्ध है. इससे आप अपने खाते से भुगतान कर सकते हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement