Advertisement

बिजनेस

HDFC लाइफ का अपडेट टर्म प्लान, पहली बार पॉलिसी में ये 2 फायदे

अमित कुमार दुबे
  • 23 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • 1/6

HDFC स्‍टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने टर्म प्लान का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है. कंपनी ने इसका नाम टर्म प्रोडक्‍ट क्लिक टू प्रोटेक्‍ट 3D प्लस दिया है, यहां 3D का मतलब डेथ, डिजीज और डिसएबिलिटी है. कंपनी का कहना है कि इस अपडेट प्लान में ग्राहकों के लिए कई बेहतर ऑप्शन हैं.

  • 2/6

नए प्रोडक्ट में कंपनी ने मैच्‍योरिटी की अधिकतम उम्र 75 से बढ़ाकर 85 साल कर दी है. इसके अलावा पॉलिसी टर्म 40 से बढ़ाकर 50 साल कर दिया गया है.

  • 3/6

बीमा कंपनी की मानें तो क्लिक टू प्रोटेक्‍ट 3D प्‍लस के नए वर्जन में क्रिटिकल इलनेस (गंभीर बीमारी) राइडर की वैल्‍यू को भी बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपये कर दिया गया है. जबकि लाइफलांग ऑप्‍शन के तहत प्रीमियम पेमेंट करने के लिए समयसीमा बढ़ाकर 75 साल तक कर दी गई है.

Advertisement
  • 4/6

यही नहीं, इस अपडेट प्रोडक्ट में लिमिटेड पेमेंट ऑप्शन भी उपलब्ध है. ये सुविधा उन ग्राहकों के लिए है जो अधिकतम 60 साल की उम्र तक काम करना चाहते हैं. (Photo: getty)

  • 5/6

HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का कहना है कि इस टर्म प्लान में ग्राहकों के लिए कई विकल्प दिए गए हैं. जो पहली बार ऐसी सुविधा है. कंपनी की मानें तो कॉमन टर्म प्‍लान में सिर्फ डेथ (मौत) पर ही बेनेफिट मिलता है, जबकि इस अपडेट प्लान में दो और विकल्प जोड़े गए हैं. (Photo: getty)

  • 6/6

HDFC लाइफ के मुताबिक इस प्‍लान के तहत बीमा धारक के डिसएबिलिटी और क्रिटिकल इलनेस का शिकार होने पर प्रीमियम माफ करने और लंप सम बेनेफिट का ऑप्‍शन भी है. (Photo: getty)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement