भारत में आज पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो गई. Revolt Motors ने दो इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 और Revolt RV300 लॉन्च कर दी है. ये दोनों इलेक्ट्रिक बाइक देखने में शानदार हैं. खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर इसका डिजाइन किया गया है.
Revolt RV 300
Revolt Motors ने एंट्री लेवल पर रिवॉल्ट आरवी 300 को लॉन्च किया है. आरवी 300 अधिकतम 65 किमी की स्पीड से दौड़ सकती है. इसमें 1.5KW का मोटर और 2.7KW की बैटरी दी गई है. एक बार फुल चार्ज हो जाने पर रिवॉल्ट आरवी300 इलेक्ट्रिक बाइक 80 से 150 किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ेगी.
अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो कंपनी फिलहाल शानदार ऑफर दे रही है. इसे आप डायरेक्ट कंपनी को EMI पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए कोई डाउन पेमेंट नहीं करना पड़ेगा. RV 300 के लिए लगातार 37 महीने तक 2,999 रुपये देने होंगे.
इस नए पेमेंट ऑप्शन के बारे में कंपनी का कहना है कि इसके लिए कोई डाउन पेमेंट नहीं देना होगा और यह रेंटल या लीज प्लान नहीं है, बल्कि ग्राहक पहले दिन से ही बाइक के पूरी तरह से मालिक होंगे. इस बाइक को आप ऑनलाइन भी बुक करा सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.
Revolt RV 400
रिवोल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक में 3KW का मोटर दिया गया है और इसमें 3.24KW लिथियम आयन-बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज हो जाने पर यह बाइक 156 किलोमीटर तक चलेगी. इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है.
इस बाइक को चार्ज करना बेहद आसान है, इसे आप घर पर भी चार्ज कर सकते हैं क्योंकि बाइक के साथ मिलने वाले चार्जिंग केबल रेग्युलर 15 ऐंपीयर प्लग पॉइंट पर आसानी से लग जाता है.
रिवॉल्ट RV400 के बेस मॉडल के लिए 37 महीने तक 3,499 रुपये और टॉप मॉडल के लिए 3,999 रुपये देने होंगे. Revolt RV 400 के दोनों मॉडल्स में अंतर की बात करें, तो कम दाम वाले वेरिएंट में आर्टिफिशल एग्जॉस्ट साउंड सिस्टम और ऐप के माध्यम से स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन की सुविधा नहीं मिलेगी.
खासियत
रिवॉल्ट की इन दोनों बाइक में मोबाइल ऐप की सुविधा दी गई है. इस ऐप की मदद से बाइक को ट्रैक किया जा सकता है. साथ ही ऐप की मदद से बाइस को स्टार्ट किया जा सकता है, यानी इसे आप अपने मोबाइल से स्टार्ट कर सकते हैं.
रिवॉल्ट आरवी 400 की डिलिवरी दिल्ली में अगले महीने से होने लगेगी. फिलहाल यह इलेक्ट्रिक बाइक केवल दिल्ली में ही ग्राहकों को मिल पाएगी, जबकि अगले कुछ महीनों में देश के दूसरे हिस्सों में भी इसकी बिक्री शुरू की जाएगी. (Photos: Revoltmotors.com)
कंपनी बैटरी पर 8 साल या फिर 1.5 लाख किलोमीटर तक के लिए वारंटी दे रही है. इसके अलावा कंपनी 3 साल या 30 हजार किलोमीटर तक फ्री मेनटेनेंस का फायदा दे रही है. बाइक्स पर 5 साल या 75 हजार किलोमीटर तक की वारंटी और फ्री इंश्योरेंस मिलेगा.