प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद आर्थिक मोर्चे पर नोटबंदी और जीएसटी समेत कई बड़े फैसले लिए हैं. कांग्रेस समेत विपक्ष ने समय-समय पर पीएम मोदी के कई फैसलों की आलोचना की है. हालांकि अब चीन की ओर से एक ऐसी रिपोर्ट आई है जिसमें पीएम मोदी की आर्थिक नीतियों की जमकर तारीफ की गई है. इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मोदी ने बेरोजगारी दूर करने की दिशा में अच्छा काम किया है.
दरअसल, चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के एक लेख में कहा गया है कि पीएम मोदी की सरकार में विदेशी निवेश के क्षेत्र में तेजी आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2018 में भारत में 38 अरब डॉलर का विदेशी निवेश हुआ. इसकी चीन से तुलना करते हुए कहा गया है कि यह आंकड़ा दो दशक में पहली बार चीन में होने वाले विदेशी निवेश से ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक यही रणनीति चीन ने करीब तीन दशक पहले अपने अपनाया था.
हाल ही में ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वार की वजह से भारत को फायदा हो रहा है. अखबार के मुताबिक इस वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीने में ही भारत का चीन को निर्यात बढ़कर 12.7 अरब डॉलर पहुंच गया है. इस वजह से भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा कम हो गया है औ अब यह 40 अरब डॉलर पर है.