भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक ग्राहकों को एक SMS किया है. इसमें केंद्रीय बैंक ने कहा है कि अगर आप मिनिमम बैलेंस का झंझट नहीं पालना चाहते और इसके साथ ही आप महीने में 4 लेन-देन से ज्यादा नहीं करते, तो आप बेसिक सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं.
बेसिक सेविंग्स अकाउंट क्या होता है:
बेसिक सेविंग्स अकाउंट भी सामान्य बचत खाते की तरह ही होता है. इसमें भी आपको रेग्युलर सेविंग्स अकाउंट की तरह लगभग सभी सुविधाएं मिलती हैं. हालांकि यह कुछ सीमित सुविधाओं के साथ आपको मिलता है.
अगर आप बेसिक सेविंग्स अकाउंट खुलवाते हैं, तो आप एक महीने में सिर्फ चार लेन-देन कर पाएंगे. इन लेन-देन में अपने बैंक के एटीएम से निकासी, अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकालने और फंड ट्रांसफर व शाखा से पैसे निकालने समेत सभी तरह के लेन-देन शामिल होंगे.
एसबीआई के मुताबिक इस खाते में आप अधिकतम जितनी रकम चाहें रख सकते हैं. दूसरी तरफ, मिनिमम बैलेंस न रखने पर भी किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा.
इसके अलावा आपको रूपे डेबिट कार्ड भी मिलेगा. यह बिल्कुल फ्री दिया जाएगा. इसके लिए आपको सालान मेंटेनेंस चार्ज भी नहीं देना होगा. अगर आप कभी इस खाते को बंद भी करना चाहते हैं, तो आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ेगा.
हालांकि इसके साथ ही यह भी ध्यान रखिये कि अगर आप ने एक महीने में 4 लेन-देन से ज्यादा ट्रांजैक्शन किया, तो बैंक आपके खाते को रेग्युलर सेविंग्स अकाउंट में भी कनवर्ट कर सकते हैं या फिर वे आप से चार्ज वसूलना शुरू कर सकते हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)