राजधानी दिल्ली में खुद का अपना एक छोटा-सा घर हो, हर किसी का यही सपना होता है. आप जल्द ही अपने इस सपने को पूरे सकते हैं. दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में करीब 21000 फ्लैट्स बनकर तैयार हो चुके हैं, अब दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की जिम्मेदारी है कि वो फ्लैटों का आवंटन करे. ये सभी फ्लैट्स बनकर तैयार हैं.
डीडीए सूत्रों की मानें तो यह फ्लैट्स इसी महीने दिए जा सकते हैं. बता दें, स्कीम के तहत यह फ्लैट जुलाई में दिए जाने थे. लेकिन किसी वजह से काम पूरा नहीं हो सका था. लेकिन अब फ्लैट्स तैयार हैं और डीडीए इसके आवंटन की तैयारी में जुट गया है. (Photo: File)
ये फ्लैट्स रोहिणी, वसंतकुंज, नरेला, द्वारका और सिरसापुर में हैं, इनमें से ज्यादातर फ्लैट 1बीएचके के हैं. हालांकि कुछ फ्लैट को 2 और 3 बीएचके भी हैं. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनावों से पहले नई आवासीय योजना की सौगात दिल्ली वालों को देने पर विचार चल रहा है. (Photo: File)
अधिकारियों की मानें तो इस बार डीडीए ने फ्लैट के आकार में भी बढ़ोतरी की है. अबकी बार नए फ्लैट का आकार पुराने से करीब 430 वर्ग फुट ज्यादा है. हालांकि आवासीय योजना की लॉन्चिंग डेट को लेकर मामला लटका हुआ है. सूत्रों की मानें तो डीडीए पिछली आवासीय योजनाओं में बचे करीब साढ़े 7 हजार फ्लैट्स को लेकर चिंता में है, जो अब तक आवंटित नहीं हो पाए हैं. (Photo: File)
वहीं डीडीए द्वारा दिए जाने वाले इन फ्लैटों पर आम आदमी पार्टी के विधायक और डीडीए के मेंबर इत्तेफाक नहीं रखते, आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती का कहना है कि लोकसभा चुनावों से पहले जिस तरीके से डीडीए फ्लैटों को आवंटित करने की योजना बनाई जा रही है, ये केवल एक चुनावी चाल है. (Photo: File)