देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक Wipro ने जून तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. सालाना आधार पर जून तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 35 फीसदी बढ़कर 3,230 करोड़ रुपये हो गया है. विप्रो को पिछले साल की जून तिमाही में 2,390.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
अगर तिमाही आधार पर देखें तो वित्त-वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2021) में कंपनी को शुद्ध मुनाफा 2,972 करोड़ रुपये रहा था. तिमाही आधार पर भी कंपनी के मुनाफे में इजाफा हुआ है.
वहीं विप्रो का जून 2021 तिमाही में आय 22.4 फीसदी बढ़कर 18,250 करोड़ रुपये रही. पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 14,913.1 करोड़ रुपये की आय हुई थी. विप्रो ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है.
विप्रो को उम्मीद है कि सितंबर-2021 तिमाही में IT सर्विसेज कारोबार से उसकी आमदनी 25.35 करोड़ डॉलर से लेकर 25.83 करोड़ डॉलर के बीच रह सकती है. यानी इस दौरान 5 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक आमदनी की ग्रोथ हो सकती है.
जून तिमाही में विप्रो ने 2 लाख कर्मचारियों के आंकड़े को पार कर लिया है. अब कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या 2,09,890 है. Wipro के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर Thierry Delaporte ने कहा कि कोरोना महामारी के गंभीर असर के बावजूद कंपनी ने अब तक का सबसे बेहतर रिजल्ट दिया है.
aajtak.in