क्रेडिट कार्ड का बिल था ₹20 लाख... इस महिला ने ChatGPT से करवा लिया आधा!

अमेरिकी मह‍िला को पहले फाइनेंशियल प्‍लानिंग को लेकर संकट का सामना करना पड़ता था, लेकिन उसने चैटजीपीटी का इस्‍तेमाल ऐसा किया, जिससे उसके 20 लाख रुपये के क्रेडिट कार्ड का बिल आधा हो गया.

Advertisement
Credit Card Debt (Image-Grok AI) Credit Card Debt (Image-Grok AI)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

AI ने आम लोगों के जीवन को आसान बना दिया है. कुछ लोग AI का इस्‍तेमाल करके पैसे कमा रहे हैं तो कुछ इसका इस्‍तेमाल फाइनेंशियल प्‍लानिंग में यूज कर रहे हैं. लेकिन अमेरिका की एक महिला ने AI के बेहतर इस्‍तेमाल का उदाहरण पेश किया है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. अमेरिकी महिला ने ChatGPT का यूज करके अपना 20 लाख का क्रेडिट कार्ड का बिल आसानी से आधा कर दिया. आइए जानते हैं इस महिला ने ये कमाल कैसे किया... 

Advertisement

डेलावेयर में रहने वाली 35 साल की रियल एस्‍टेट और कंटेंट क्रिएटर जेनिफर एलन ने न्यूजवीक को जानकारी दी कि उनकी अच्छी कमाई के बावजूद, उन्हें फाइनेंशियल मैनेजमेंट को लेकर संकट का सामना करना पड़ता रहा है. ये इसलिए नहीं कि मैं ज्‍यादा नहीं कमाती थी, बल्कि इसलिए कि मैं पैसे की प्‍लानिंग सही से नहीं कर पाती थी. उन्‍होंने बताया उनके बेटे के पैदा होने के बाद उनकी वित्तीय स्थिति और भी खराब हो गई, जब उन्‍हें मेडिकल खर्च के लिए क्रेडिट कार्ड पर निर्भर होना पड़ा. 

क्रेडिट कार्ड का बिल बढ़कर हुआ 20 लाख 
वे कोई लग्‍जरी लाइफ नहीं जी रही थीं, सिर्फ गुजारा कर रही थीं. लेकिन जब उन्‍होंने क्रेडिट कार्ड के खर्च को इग्‍नोर किया तो उनका कर्ज बहुत ज्‍यादा बढ़ गया. धीरे-धीरे ये कर्ज बढ़कर 23000 डॉलर (19.62 लाख रुपये) हो गया. जिसके बाद महिला को यह डर सताने लगा कि वह इस कर्ज का भुगतान कैसे करेंगी. फिर उन्‍होंने एक ऐसी प्‍लानिंग की, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. 

Advertisement

कैसे चुकाया 20 लाख का क्रेडिट कार्ड बिल?
फिर उन्‍होंने अपने खर्च को मैनेज करने के लिए 30 दिन फाइनेंशियल मैनेजमेंट के लिए ChatGPT की ओर रुख किया. हर दिन, वह अपने कर्ज को कम करने की कोशिश के लिए AI टूल का इस्तेमाल करती थीं. इसके बाद AI उन्‍हें प्‍लानिंग बताता था, जिसे वे सख्‍ती से पालन करने लगीं. 

चैटजीपीटी ने एक कदम के तौर पर उन्‍हें अपने बैंक और अन्‍य असेट अकाउंट की तलाश करने को कहा, जहां उन्‍हें $10,000 (₹8.5 लाख) से ज़्यादा का अनक्‍लेम अमाउंट मिला. इसके बाद उन्‍होंने पेंट्री-ओनली मील प्लान बनाया, जिससे उसका मासिक किराना बिल करीब 50,000 रुपये कम हो गया. हर दिन की प्‍लानिंग के साथ उन्‍होंने 1 महीने में ही करीब 10 लाख रुपये का कर्ज चुका दिया. धीरे-धीरे करके वे अब बाकी बिल भी चुकाने की प्‍लानिंग कर रही हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement