Advertisement

Business News Updates: रेलवे को प्राइवेट ट्रेन के लिए मिले आवेदन, सेंसेक्‍स 40 हजार अंक के पार

aajtak.in | 08 अक्टूबर 2020, 11:27 PM IST

रेल मंत्रालय के निजी रेलगाड़ी परिचालन के लिए निकाले गए पात्रता आवेदन में 15 कंपनियों ने रुचि दिखायी है. एलएंडटी, जीएमआर और वेलस्पन जैसी कंपनियों से मंत्रालय को 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदन करने वाली 15 कंपनियों में 14 भारतीय और एक स्पेन की है. बता दें कि रेल मंत्रालय की 151 रेलमार्गों पर यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन निजी हाथों में सौंपने की योजना है. वहीं, एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

पात्रता आवेदन में 15 कंपनियों ने रुचि दिखायी

हाइलाइट्स

  • मंत्रालय को 100 से अधिक आवेदन मिले
  • आवेदन करने वालों में 15 कंपनियां शामिल
  • इसमें 14 भारतीय और एक स्पेन की है
  • 151 रेलमार्गों पर चलने वाली हैं ये ट्रेन
11:27 PM (5 वर्ष पहले)

देश के आयरन ओर सेक्टर में सुधार, NMDC के प्रोडक्शन में इजाफा

Posted by :- Amit kumar Dubey

देश की सबसे बड़ी आयरन ओर उत्पादक कंपनी NMDC ने सितंबर में आयरन ओर के उत्पादन और बिक्री में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की. पिछले महीने कंपनी का आयरन ओर उत्पादन 11 फीसदी बढ़कर 18.3 लाख टन पर पहुंच गया, जो सितंबर-2019 में 16.4 लाख टन था.
 

10:38 PM (5 वर्ष पहले)

पीयूष गोयल की अमेरिकी कंपनियों से अपील, भारत में करें निवेश 

Posted by :- Amit kumar Dubey


केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी कंपनियों से भारत में निवेश के लिए आह्वान किया. इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा आयोजित अमेरिकी शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि कहा कि अगले 5 वर्षों में दोनों देशों का 500 अरब डॉलर का द्विपक्षीय कारोबार लक्ष्य हासिल किए जाने योग्य है.

8:18 PM (5 वर्ष पहले)

केंद्र-राज्यों का सम्मिलित राजकोषीय घाटा 14 फीसद तक पहुंच सकता है: रंगराजन

Posted by :- Amit kumar Dubey


 चालू वित्त वर्ष में राज्यों और केंद्र सरकार का संयुक्त राजकोषीय घाटा बढ़कर 6 प्रतिशत के तय स्तर के मुकाबले 14 प्रतिशत तक पहुंच सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन ने यह जानकारी दी. रंगराजन प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) के चेयरमैन भी रह चुके हैं.
 

6:51 PM (5 वर्ष पहले)

कनाडा में आयोजित इन्वेस्ट इंडिया सम्‍मेलन में पीएम मोदी का संबोधन

Posted by :- Amit kumar Dubey


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कनाडा में होने वाले इन्वेस्ट इंडिया सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकट के बीच हमने करीब 40 करोड़ किसानों, महिलाओें के खाते में सीधे पैसे डाले हैं. भारत दुनिया की फार्मेसी की भूमिका निभा रहा है. महामारी के दौरान हमने 150 देशों को दवाएं पहुंचाई हैं. हमारा कृषि निर्यात 23 फीसदी बढ़ा है.
 

Advertisement
5:49 PM (5 वर्ष पहले)

LIC का IPO इस वित्त वर्ष में आना लगभग मुश्किल 

Posted by :- Amit kumar Dubey


सरकार LIC में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए IPO लाने जा रही थी. सरकार का लक्ष्य इस IPO के जरिये करीब 90 हजार करोड़ रुपये जुटाने का था। लेकिन LIC का IPO इस वित्त वर्ष में आना अब मुश्किल लग रहा है. 
 

5:49 PM (5 वर्ष पहले)

100 अमीर भारतीयों की लिस्ट में किरण मजूमदार-शॉ

Posted by :- Amit kumar Dubey


फोर्ब्स ने भारत के अमीर महिलाओं की भी सूची जारी की है. भारत के 5 में से 4 महिलाओं की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है. किरण मजूमदार-शॉ 100 अमीरों की सूची में शामिल हैं.

4:52 PM (5 वर्ष पहले)

चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स में 303 अंक की बढ़त

Posted by :- deepak kumar

सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स 303 अंक की बढ़त के साथ 40,182.67 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 96 अंक मजबूत होकर 11,834.60 अंक पर रहा. कारोबार के अंत में आईटी सेक्‍टर के शेयर सबसे ज्‍यादा बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. टीसीएस में 3 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी रही. एचसीएल, इन्‍फोसिस, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयर में भी उछाल रहा.

4:22 PM (5 वर्ष पहले)

यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री बढ़ी 

Posted by :- deepak kumar

वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने गुरुवार को कहा कि सितंबर महीने में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 9.81 प्रतिशत बढ़ी है और यह1,95,665 इकाइयों पर पहुंच गई है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) ने कहा कि उपभोक्ता अब सार्वजनिक परिवहन के बजाय अपनी निजी गाड़ियों को प्राथमिकता दे रहे हैं. उपभोक्ताओं के व्यवहार में आया यह बदलाव यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में वृद्धि का मुख्य कारक है.  संगठन ने कहा कि पिछले साल सितंबर में 1,78,189 यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री हुई थी. फाडा ने कहा कि इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री सितंबर 2019 की 11,63,918 इकाइयों की तुलना में 12.62 प्रतिशत कम होकर सितंबर 2020 में 10,16,977 इकाइयों पर आ गयी.  
 

3:22 PM (5 वर्ष पहले)

रुपया 9 पैसे मजबूत

Posted by :- deepak kumar

घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रहने और अमेरिकी मुद्रा की नरमी के कारण गुरुवार को रुपया नौ पैसे मजबूत होकर 73.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. रुपया ने मामूली तेजी के साथ 73.29 प्रति डॉलर पर कारोबार की शुरुआत की. बाद में इसने और बढ़त हासिल की. कारोबार की समाप्ति पर यह पिछले दिवस के मुकाबले नौ पैसे मजबूत रहकर 73.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.बुधवार को रुपया 73.33 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Advertisement
2:19 PM (5 वर्ष पहले)

BMW मोटररैड ने भारत में लॉन्‍च की ये कार

Posted by :- deepak kumar

लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्लू मोटररैड ने गुरुवार को भारत में जी 310 आर और जी 310 जीएस बाइक का नया संस्करण पेश किया. कंपनी ने एक बयान में बताया कि जी 310 आर और जी 310 जीएस की एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 2.45 लाख रुपये और 2.85 लाख रुपये है. 

1:10 PM (5 वर्ष पहले)

इकोनॉमी पर लॉकडाउन का बुरा असर: विश्वबैंक  

Posted by :- deepak kumar

कोरोना वायरस महामारी और इसकी रोकथाम के लिये लगाए गए लंबे लॉकडाउन के चलते चालू वित्त वर्ष में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 9.6 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है. विश्वबैंक ने यह अनुमान जाहिर किया है. विश्वबैंक ने कहा कि भारत की आर्थिक स्थिति इससे पहले के किसी भी समय की तुलना में काफी खराब है. उसने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनियों व लोगों को आर्थिक झटके लगे हैं. इसके साथ ही लॉकडाउन का भी प्रतिकूल असर पड़ा है. 

12:40 PM (5 वर्ष पहले)

भारत को निवेश का अगला पड़ाव मानें अमेरिका की कंपनियां

Posted by :- deepak kumar

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका की कंपनियां भारत को निवेश का अगला पड़ाव मानें. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर पर पहुंचाने का लक्ष्य हासिल किये जाने योग्य है. बता दें कि दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 2017 में 126 अरब डॉलर था, जो बढ़कर 2019 में 145 अरब डॉलर पर पहुंच गया.  

9:54 AM (5 वर्ष पहले)

फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में अंबानी फिर शीर्ष पर 

Posted by :- deepak kumar

अरबपतियों की संपत्ति का आंकलन करने वाली फोर्ब्‍स के मुताबिक इस साल भारतीय अमीरों की संपत्ति में इजाफा हुआ है. कोरोना काल की वजह से बीते साल के मुकाबले इस बार की बढ़ोतरी अहम है. इस सूची में शीर्ष पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी हैं. मुकेश अंबानी 88.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ लगातार 13वें साल पहले नंबर पर बरकरार हैं.  वहीं , गौतम अडानी दूसरे स्‍थान पर 25.2 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ हैं. इस सूची में एचसीएल के शिव नदार तीसरे स्‍थान पर जबकि डीमार्ट के दमानी चौथे स्‍थान पर हैं.  

9:36 AM (5 वर्ष पहले)

सेंसेक्‍स 40 हजार अंक के पार 

Posted by :- deepak kumar

सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में रौनक रही. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स करीब 400 अंक मजबूत होकर 40 हजार अंक के पार पहुंच गया. वहीं, निफ्टी में भी 125 अंकों की बढ़त रही और यह 11,850 अंक के स्‍तर पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्‍टर के शेयर में सबसे ज्‍यादा बढ़त रही. 

Advertisement
8:46 AM (5 वर्ष पहले)

रिलायंस रिटेल की डील पर एमेजॉन को आपत्ति

Posted by :- deepak kumar

अमेरिका की ई कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने फ्यूचर समूह के प्रमोटर्स को लीगल नोटिस भेजा है. एमेजॉन ने आरोप लगाया है कि फ्यूचर समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के बीच की डील में  नॉन-कंपीट कांट्रैक्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है.  बता दें कि एमेजॉन ने अगस्त 2019 में फ्यूचर कूपंस में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी. बाद में फ्यूचर रिटेल में एमेजॉन ने 7.3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी.  
 

8:36 AM (5 वर्ष पहले)

लगातार 6ठे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

Posted by :- deepak kumar

सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी गुरुवार को लगातार छठे दिन डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा. उधर, अमेरिका में अतिरिक्त कोरोना राहत पैकेज की उम्मीद ने कच्चे तेल की कीमतों का समर्थन किया है.