देश की सबसे बड़ी आयरन ओर उत्पादक कंपनी NMDC ने सितंबर में आयरन ओर के उत्पादन और बिक्री में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की. पिछले महीने कंपनी का आयरन ओर उत्पादन 11 फीसदी बढ़कर 18.3 लाख टन पर पहुंच गया, जो सितंबर-2019 में 16.4 लाख टन था.
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी कंपनियों से भारत में निवेश के लिए आह्वान किया. इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा आयोजित अमेरिकी शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि कहा कि अगले 5 वर्षों में दोनों देशों का 500 अरब डॉलर का द्विपक्षीय कारोबार लक्ष्य हासिल किए जाने योग्य है.
चालू वित्त वर्ष में राज्यों और केंद्र सरकार का संयुक्त राजकोषीय घाटा बढ़कर 6 प्रतिशत के तय स्तर के मुकाबले 14 प्रतिशत तक पहुंच सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन ने यह जानकारी दी. रंगराजन प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) के चेयरमैन भी रह चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कनाडा में होने वाले इन्वेस्ट इंडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकट के बीच हमने करीब 40 करोड़ किसानों, महिलाओें के खाते में सीधे पैसे डाले हैं. भारत दुनिया की फार्मेसी की भूमिका निभा रहा है. महामारी के दौरान हमने 150 देशों को दवाएं पहुंचाई हैं. हमारा कृषि निर्यात 23 फीसदी बढ़ा है.
सरकार LIC में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए IPO लाने जा रही थी. सरकार का लक्ष्य इस IPO के जरिये करीब 90 हजार करोड़ रुपये जुटाने का था। लेकिन LIC का IPO इस वित्त वर्ष में आना अब मुश्किल लग रहा है.
फोर्ब्स ने भारत के अमीर महिलाओं की भी सूची जारी की है. भारत के 5 में से 4 महिलाओं की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है. किरण मजूमदार-शॉ 100 अमीरों की सूची में शामिल हैं.
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स 303 अंक की बढ़त के साथ 40,182.67 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 96 अंक मजबूत होकर 11,834.60 अंक पर रहा. कारोबार के अंत में आईटी सेक्टर के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. टीसीएस में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. एचसीएल, इन्फोसिस, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयर में भी उछाल रहा.
वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने गुरुवार को कहा कि सितंबर महीने में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 9.81 प्रतिशत बढ़ी है और यह1,95,665 इकाइयों पर पहुंच गई है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) ने कहा कि उपभोक्ता अब सार्वजनिक परिवहन के बजाय अपनी निजी गाड़ियों को प्राथमिकता दे रहे हैं. उपभोक्ताओं के व्यवहार में आया यह बदलाव यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में वृद्धि का मुख्य कारक है. संगठन ने कहा कि पिछले साल सितंबर में 1,78,189 यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री हुई थी. फाडा ने कहा कि इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री सितंबर 2019 की 11,63,918 इकाइयों की तुलना में 12.62 प्रतिशत कम होकर सितंबर 2020 में 10,16,977 इकाइयों पर आ गयी.
घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रहने और अमेरिकी मुद्रा की नरमी के कारण गुरुवार को रुपया नौ पैसे मजबूत होकर 73.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. रुपया ने मामूली तेजी के साथ 73.29 प्रति डॉलर पर कारोबार की शुरुआत की. बाद में इसने और बढ़त हासिल की. कारोबार की समाप्ति पर यह पिछले दिवस के मुकाबले नौ पैसे मजबूत रहकर 73.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.बुधवार को रुपया 73.33 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्लू मोटररैड ने गुरुवार को भारत में जी 310 आर और जी 310 जीएस बाइक का नया संस्करण पेश किया. कंपनी ने एक बयान में बताया कि जी 310 आर और जी 310 जीएस की एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 2.45 लाख रुपये और 2.85 लाख रुपये है.
कोरोना वायरस महामारी और इसकी रोकथाम के लिये लगाए गए लंबे लॉकडाउन के चलते चालू वित्त वर्ष में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 9.6 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है. विश्वबैंक ने यह अनुमान जाहिर किया है. विश्वबैंक ने कहा कि भारत की आर्थिक स्थिति इससे पहले के किसी भी समय की तुलना में काफी खराब है. उसने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनियों व लोगों को आर्थिक झटके लगे हैं. इसके साथ ही लॉकडाउन का भी प्रतिकूल असर पड़ा है.
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका की कंपनियां भारत को निवेश का अगला पड़ाव मानें. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर पर पहुंचाने का लक्ष्य हासिल किये जाने योग्य है. बता दें कि दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 2017 में 126 अरब डॉलर था, जो बढ़कर 2019 में 145 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
अरबपतियों की संपत्ति का आंकलन करने वाली फोर्ब्स के मुताबिक इस साल भारतीय अमीरों की संपत्ति में इजाफा हुआ है. कोरोना काल की वजह से बीते साल के मुकाबले इस बार की बढ़ोतरी अहम है. इस सूची में शीर्ष पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी हैं. मुकेश अंबानी 88.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ लगातार 13वें साल पहले नंबर पर बरकरार हैं. वहीं , गौतम अडानी दूसरे स्थान पर 25.2 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ हैं. इस सूची में एचसीएल के शिव नदार तीसरे स्थान पर जबकि डीमार्ट के दमानी चौथे स्थान पर हैं.
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में रौनक रही. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 400 अंक मजबूत होकर 40 हजार अंक के पार पहुंच गया. वहीं, निफ्टी में भी 125 अंकों की बढ़त रही और यह 11,850 अंक के स्तर पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त रही.
अमेरिका की ई कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने फ्यूचर समूह के प्रमोटर्स को लीगल नोटिस भेजा है. एमेजॉन ने आरोप लगाया है कि फ्यूचर समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के बीच की डील में नॉन-कंपीट कांट्रैक्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है. बता दें कि एमेजॉन ने अगस्त 2019 में फ्यूचर कूपंस में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी. बाद में फ्यूचर रिटेल में एमेजॉन ने 7.3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी.
सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी गुरुवार को लगातार छठे दिन डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा. उधर, अमेरिका में अतिरिक्त कोरोना राहत पैकेज की उम्मीद ने कच्चे तेल की कीमतों का समर्थन किया है.