महंगाई की मार: अगले हफ्ते से 2000 तक बढ़ जाएंगे LED टेलीविजन के दाम, ये है वजह

टीवी इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि पैनल जैसे कच्चे माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने और लॉजिस्टिक कॉस्ट बढ़ने की वजह से यह कदम उठाना पड़ रहा है.

Advertisement
LED टीवी के दाम बढ़ेंगे (फाइल फोटो) LED टीवी के दाम बढ़ेंगे (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • तीन महीने के भीतर दूसरी बढ़त
  • महंगाई की मार हर इंडस्ट्री पर
  • LED टेलीविजन होंगे महंगे

करीब तीन महीने के भीतर एक बार फिर टेलीविजन के दाम बढ़ने जा रहे हैं. अगले हफ्ते से टेलीविजन कंपनियां LED टीवी के दाम में 3 से 4 फीसदी का इजाफा करने जा रही हैं. 

टीवी इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि पैनल जैसे कच्चे माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने और लॉजिस्टिक कॉस्ट बढ़ने की वजह से यह कदम उठाना पड़ रहा है. गौरतलब है कि पिछले दो-तीन महीने में पेट्रोल-डीजल के दाम काफी बढ़ गए हैं, इस वजह से ट्रांसपोर्टेशन की लागत भी काफी बढ़ गई है. 

Advertisement

अप्रैल में बढ़े थे दाम 

इसके पहले अप्रैल में ही टीवी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां एलईडी टीवी के दाम बढ़ा चुकी हैं. अप्रैल में भी कंपनियां ने यह तर्क दिया था कि समुद्री और घरेलू ढुलाई लागत बढ़ने से कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं. 

पैनासोनिक, हायर और थॉमसन जैसी कंपनियों ने कीमतें बढ़ाने की बात कही है. पैनासोनिक इंडिया एवं साउथ एशिया प्रेसिडेंट एवं सीईओ मनीष शर्मा ने कहा, 'कमोडिटी प्राइस की वजह से हम भी कुछ प्रोडक्ट के दाम में 3 से 4 फीसदी की बढ़त करने पर विचार कर रहे हैं.' 

हायर जल्द बढ़ाएगी दाम 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हायर अप्लायंसेज इंडिया के प्रेसिडेंट एरिक ब्रैंगजा ने कहा कि कीमतें बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा, 'पैनल की कीमतें बढ़ गई हैं. अब किसी के पास भी दाम बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 32 इंच टीवी के पैनल की कीमत बढ़ गई है. इसी तरह 42 इंच पैनल की कीमत भी बढ़ गई है. मैन्युफैक्चरर्स को अब कीमत बढ़ाने के बारे में सोचना ही होगा.' 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हायर 20 जून से ही कीमतों में 3-4 फीसदी की बढ़त करने जा रही है. थॉमसन और कोडक टीवी ब्रैंड की लाइसेंस धारक कंपनी सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि अगले कुछ दिनों में टीवी के दाम 1,000 से 2,000 रुपये बढ़ सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement