सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई. साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा लगातार बिकवाली से बाजार की भावना पर दबाव पड़ा. सेंसेक्स 367.25 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरकर 85,041.45 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 99.80 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 26,042.30 पर बंद हुआ.
बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 6 शेयरों को छोड़कर बाकी सभी शेयर लाल निशान पर बंद हुए. टेक महिंद्रा, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स के शेयरों में करीब 1.50 फीसदी तक की गिरावट आई है. शुक्रवार को कारोबार में सुस्ती के बावजूद, निफ्टी और सेंसेक्स इस सप्ताह लगभग 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है.
क्यों आई बाजार में गिरावट
निवेशकों को तगड़ा नुकसान
24 दिसंबर 2025 को बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 475 लाख करोड़ रुपये था, जो आज 1 लाख करोड़ रुपये से घटकर 473.97 लाख करोड़ हो चुका है. यह बताता है कि मार्केट में निवेशकों ने बिकवाली तेज की है.
12 शेयरों में अपर सर्किट
बीएसई पर 4379 शेयरों में से 1,745 स्टॉक तेजी पर रहे, जबकि 2,456 शेयरों में गिरावट आई और 178 शेयर अनचेंज रहे. 120 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए और 112 शेयर 52 वीक के हाई पर बंद हुए. 12 शेयरों में अपर सर्किट और 7 शेयरों में लोअर सर्किट लगा.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
आजतक बिजनेस डेस्क