वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट पेश किया. लेेकिन शेयर बाजार पर इसका खास असर नहीं दिखा. अमेरिकी और एशियाई बाजारों के रुख के मुताबिक इसकी चाल सामान्य रही. हालांकि वित्त मंत्री का बजट भाषण खत्म होन के बाद इसने जबरदस्त गोता लगाया, लेकिन बाद में इसमें रिकवरी देखी गई.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना चौथा बजट संसद में पेश किया. लेकिन निर्मला का ये बजट शेयर बाजार में कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर सका. अमेरिकी और एशियाई बाजारों के संकेत के हिसाब से घरेलू बाजार की चाल सामान्य रही. बीएसई सेंसेक्स 848.40 अंक यानी 1.46% की बढ़त के साथ 58,862.57 अंक पर बंद हुआ. जबकि एनएसई निफ्टी 237 अंक यानी 1.37% की तेजी के साथ 17,576.85 अंक पर बंद हुआ. दिन में जब वित्त मंत्री का बजट भाषण खत्म हुआ, तब सेंसेक्स और निफ्टी ने बड़ा गोता लगाया. सेंसेक्स डिप करके 57,737.66 अंक और निफ्टी ने भी 17,244.55 अंक के निचले स्तर पर पहुंच गया.
बजट में सरकार ने डिजिटलीकरण, कैपिटल गुड्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर देने की बात कही है. इसके चलते शेयर बाजार में मेटल, आईटी, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स कंपनियों के शेयर में तेजी देखी गई है.
बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के जोर देने के बाद शेयर बाजार में टाटा स्टील के शेयर में 7.67 प्रतिशत की तेजी देखी गई है. बीएसई पर ये अभी 1169 रुपये से ऊपर बना हुआ है.
बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार अस्थिर बना हुआ है. सेंसेक्स गोता लगाकर 57,737.66 अंक के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी ने भी 17,451.65 अंक का निचला स्तर छुआ. हालांकि सेंसेक्स में फिर से बढ़त देखी जा रही है और ये अभी 218 अंक की तेजी लिए हुए है. जबकि निफ्टी में 237 अंक की बढ़त बनी हुई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के चौथे बजट भाषण के बाद शेयर बाजार का रिएक्शन लगभग फ्लैट बना हुआ है. इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के विशेष जोर देने से इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर में जरूर बढ़त दर्ज की गई है. लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी में कोई खास बढ़ोत्तरी नहीं देखी गई है. सुबह से ही तेजी का रुख लिए सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और अभी ये करीब 842 अंक की बढ़त के साथ 58,856 के आसपास है. वहीं निफ्टी की चाल भी सामान्य बनी हुई है और ये करीब 200 की तेजी के साथ 17,577 अंक पर कारोबार कर रहा है.
बजट पर शेयर बाजार का मिजाज बार-बार बदल रहा है. इसमें लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 59,032 अंक के हाई लेवल को छुआ. अभी ये 881 अंक की बढ़त के साथ 58,885 अंक पर कारोबार कर रहा है.
वित्त मंत्री अपने बजट भाषण में जैसे ही प्रत्यक्ष कर पर आईं. शेयर बाजार ने भी इस पर जबरदस्त रिस्पांस दिया. सेंसेक्स अभी 914 अंक की बढ़त के साथ 59,000 अंक पहुंचने के करीब है. जबकि निफ्टी भी 200 अंक से ज्यादा की बढ़त लिए हुए है.
वित्त मंत्री के बजट में ‘गति शक्ति’ प्लान की घोषणा करने के बाद इन्फ्रास्ट्रक्वर के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है. इन्फ्रा कंपनियों के शेयर में 7% तक चढ़ गए हैं. इसमें PNC Infratech का शेयर 6.61% सबसे अधिक बढ़त लिए दिखा.
टेलीकॉम सेक्टर के लिए बजट में घोषणा के बाद आइडिया के शेयर में अच्छी खासी बढ़त देखी गई. कंपनी का शेयर 4% से अधिक बढ़त लिए हुए है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में टेलीकॉम सेक्टर के लिए अलग से घोषणा की. इसके बाद इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर में 5% तक की तेजी दर्ज की गई.
जैसे जैसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण आगे बढ़ता जा रहा है. वैसे-वैसे शेयर बाजार की प्रतिक्रिया दिख रही है. बजट भाषण शुरू होने पर सेंसेक्स जहां 850 अंक से ज्यादा चढ़ गया था. अब इसमें धीरे-धीरे नरमी आने लगी है. अभी सेंसेक्स करीब 750 अंक की बढ़त लिए है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में देश में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक के डेवलपमेंट पर जोर देने की बात कही. इसी के साथ बाजार में लॉजिस्टिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयर बढ़त लिए दिखाई दिए. महिंद्रा लॉजिस्टिक, कंटेनर कॉरपोरेशन और एजिस लॉजिस्टिक के शेयर में 2.3% तक की तेजी आई.
इंफ्रस्ट्रक्वचर पर जोर देने के चलते शेयर बाजार में सीमेंट कंपनियों के शेयर में भी बढ़त देखी गई. अंबुजा सीमेंट, श्री सीमेंट और अल्ट्रासीमेंट जैसी कंपनियों के शेयर में 1 से 1.5% तक की तेजी देखी गई.
बजट में इन्फ्रास्ट्रक्वर पर फोकस करने के चलते इन्फ्रा कंपनियों के शेयर में उछाल देखा गया. अशोका बिल्डकॉन, जीएमआर इन्फ्रा, एलएंडटी जैसी कंपनियों के शेयर में 3% तक की बढ़त देखी गई.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही अपना बजट भाषण शुरू किया, तो शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स अभी 870 अंक से ज्यादा की बढ़त लिए हुए है. वहीं निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार हो रहा है.
सन फार्मा के शेयर में लगातार बढ़त देखी जा रही है. बीएसई पर ये 5.14% की तेजी के साथ 877 रुपये के आसपास और एनएसई पर 5.03% बढ़कर 876.45 रुपये पर बना हुआ है.
बजट से पहले फार्मा सेक्टर की कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स के शेयर में जबरदस्त उछाल देखा गया है. बीएसई पर कंपनी के शेयर में 4.53% और एनएसई पर 4.40% की बढ़त देखी गई है.
बजट से पहले शेयर बाजार में बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों के शेयर में पॉजिटिव रूझान देखने को मिल रहा है. बीएसई सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.13% की तेजी बनी हुई है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक के शेयर भी तेज बने हुए हैं.
एनएसई निफ्टी में भी तेजी का रुख देखा जा रहा है. इसमें अभी 155.65 अंक की तेजी के साथ 17,495.50 अंक पर कारोबार हो रहा है.
बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा जा रहा है. बीएसई सेंसेक्स करीब 600 अंक की बढ़त के साथ 58,672.86 अंक पर खुला. 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स में 581.19 अंक की बढ़त के साथ 58,595.58 अंक पर कारोबार हो रहा है.
शेयर बाजार खुलने से पहले प्री-ओपन सेशन में तेजी के रुख देखा जा रहा है. BSE Sensex अभी करीब 550 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने सोमवार को शाम में जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा जारी किया. आंकड़ों के अनुसार, जनवरी महीने में सालाना आधार पर जीएसटी से राजस्व 15 फीसदी बढ़कर 1,38,394 करोड़ रुपये रहा है. सरकार को अप्रैल 2021 में सबसे ज्यादा मंथली जीएसटी कलेक्शन 1,39,708 करोड़ रुपये का हुआ था. जनवरी में हुआ कलेक्शन इस ऑल टाइम हाई से थोड़ा ही कम है
शेयर बाजार के ट्रेंड्स को देखें तो वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार भी सोमवार को तेजी के रुख के साथ बंद हुए. जनवरी का महीना अमेरिकी बाजार में काफी उथल-पुथल भरा रहा, लेकिन महीने के आखिरी दिन शेयर बाजार पॉजिटिव जोन में रहा. Dow Jones Industrial 406.39 प्वॉइंट बढ़कर 35,131.86 पर और S&P 500 भी 83.7 अंक चढ़कर 4,515.55 अंक पर बंद हुआ.
बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा गया. सोमवार को ये बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स 813.94 अंक चढ़कर 58,014.17 अंक पर और एनएसई निफ्टी 237.90 अंक की तेजी के साथ 17,339.85 अंक पर बंद हुआ.