Advertisement

Stock Market Updates: नहीं चला बजट का मैजिक, शेयर बाजार की सामान्य रही चाल

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 फरवरी 2022, 4:04 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना चौथा बजट पेश किया. इस दौरान शेयर बाजार का रुख सामान्य ही रहा. वित्त मंत्री का बजट भाषण खत्म होन के बाद इसने जबरदस्त गोता लगाया. शाम को कारोबार समाप्ति पर इसका रुख सामान्य रहा.

बजट पर कैसी है शेयर बाजार की प्रतिक्रिया

हाइलाइट्स

  • वित्त मंत्री ने शुरू किया बजट भाषण
  • इस बार भी डिजिटल है आम बजट
  • निर्मला सीतारमण का ये चौथा आम बजट
  • देखना होगा किस सेक्टर को क्या मिला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट पेश किया. लेेकिन शेयर बाजार पर इसका खास असर नहीं दिखा. अमेरिकी और एशियाई बाजारों के रुख के मुताबिक इसकी चाल सामान्य रही. हालांकि वित्त मंत्री का बजट भाषण खत्म होन के बाद इसने जबरदस्त गोता लगाया, लेकिन बाद में इसमें रिकवरी देखी गई.

4:04 PM (3 वर्ष पहले)

निर्मला का बजट नहीं कर पाया करिश्मा

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना चौथा बजट संसद में पेश किया. लेकिन निर्मला का ये बजट शेयर बाजार में कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर सका. अमेरिकी और एशियाई बाजारों के संकेत के हिसाब से घरेलू बाजार की चाल सामान्य रही. बीएसई सेंसेक्स 848.40 अंक यानी 1.46% की बढ़त के साथ 58,862.57 अंक पर बंद हुआ. जबकि एनएसई निफ्टी 237 अंक यानी 1.37% की तेजी के साथ 17,576.85 अंक पर बंद हुआ. दिन में जब वित्त मंत्री का बजट भाषण खत्म हुआ, तब सेंसेक्स और निफ्टी ने बड़ा गोता लगाया. सेंसेक्स डिप करके 57,737.66 अंक और निफ्टी ने भी 17,244.55 अंक के निचले स्तर पर पहुंच गया.

3:24 PM (3 वर्ष पहले)

मेटल, आईटी, एफएमसीजी के शेयर में तेजी

Posted by :- Sharad Agarwal

बजट में सरकार ने डिजिटलीकरण, कैपिटल गुड्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर देने की बात कही है. इसके चलते शेयर बाजार में मेटल, आईटी, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स कंपनियों के शेयर में तेजी देखी गई है.

2:41 PM (3 वर्ष पहले)

टाटा स्टील के शेयर में 7% की तेजी

Posted by :- Sharad Agarwal

बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के जोर देने के बाद शेयर बाजार में टाटा स्टील के शेयर में 7.67 प्रतिशत की तेजी देखी गई है. बीएसई पर ये अभी 1169 रुपये से ऊपर बना हुआ है.

1:27 PM (3 वर्ष पहले)

डिप लगाकर फिर चढ़ा बाजार

Posted by :- Sharad Agarwal

बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार अस्थिर बना हुआ है. सेंसेक्स गोता लगाकर 57,737.66 अंक के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी ने भी 17,451.65 अंक का निचला स्तर छुआ. हालांकि सेंसेक्स में फिर से बढ़त देखी जा रही है और ये अभी 218 अंक की तेजी लिए हुए है. जबकि निफ्टी में 237 अंक की बढ़त बनी हुई है.

Advertisement
12:57 PM (3 वर्ष पहले)

बजट पर बाजार का फ्लैट रिएक्शन

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के चौथे बजट भाषण के बाद शेयर बाजार का रिएक्शन लगभग फ्लैट बना हुआ है. इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के विशेष जोर देने से इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर में जरूर बढ़त दर्ज की गई है. लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी में कोई खास बढ़ोत्तरी नहीं देखी गई है. सुबह से ही तेजी का रुख  लिए सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और अभी ये करीब 842 अंक की बढ़त के साथ 58,856 के आसपास है. वहीं निफ्टी की चाल भी सामान्य बनी हुई है और ये करीब 200 की तेजी के साथ 17,577 अंक पर कारोबार कर रहा है.

12:24 PM (3 वर्ष पहले)

सेंसेक्स ने छुआ 59000 का हाई लेवल

Posted by :- Sharad Agarwal

बजट पर शेयर बाजार का मिजाज बार-बार बदल रहा है. इसमें लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 59,032 अंक के हाई लेवल को छुआ. अभी ये 881 अंक की बढ़त के साथ 58,885 अंक पर कारोबार कर रहा है.

12:09 PM (3 वर्ष पहले)

सेंसेक्स में 900 अंक से ज्यादा का उछाल

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री अपने बजट भाषण में जैसे ही प्रत्यक्ष कर पर आईं. शेयर बाजार ने भी इस पर जबरदस्त रिस्पांस दिया. सेंसेक्स अभी 914 अंक की बढ़त के साथ 59,000 अंक पहुंचने के करीब है. जबकि निफ्टी भी 200 अंक से ज्यादा की बढ़त लिए हुए है.

12:02 PM (3 वर्ष पहले)

इन्फ्रा शेयर में 7% तक उछाल

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री के बजट में ‘गति शक्ति’ प्लान की घोषणा करने के बाद इन्फ्रास्ट्रक्वर के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है. इन्फ्रा कंपनियों के शेयर में 7% तक चढ़ गए हैं. इसमें PNC Infratech का शेयर 6.61% सबसे अधिक बढ़त लिए दिखा.

12:00 PM (3 वर्ष पहले)

चढ़ा आइडिया का शेयर

Posted by :- Sharad Agarwal

टेलीकॉम सेक्टर के लिए बजट में घोषणा के बाद आइडिया के शेयर में अच्छी खासी बढ़त देखी गई. कंपनी का शेयर 4% से अधिक बढ़त लिए हुए है.

Advertisement
11:57 AM (3 वर्ष पहले)

ग्रीन जोन में आए टेलीकॉम शेयर

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में टेलीकॉम सेक्टर के लिए अलग से घोषणा की. इसके बाद इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर में 5% तक की तेजी दर्ज की गई.

11:52 AM (3 वर्ष पहले)

शेयर बाजार में दिख रहा उतार-चढ़ाव

Posted by :- Sharad Agarwal

जैसे जैसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण आगे बढ़ता जा रहा है. वैसे-वैसे शेयर बाजार की प्रतिक्रिया दिख रही है. बजट भाषण शुरू होने पर सेंसेक्स जहां 850 अंक से ज्यादा चढ़ गया था. अब इसमें धीरे-धीरे नरमी आने लगी है. अभी सेंसेक्स करीब 750 अंक की बढ़त लिए है.

11:33 AM (3 वर्ष पहले)

लॉजिस्टिक कंपनियों में 2.3% तक की तेजी

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में देश में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक के डेवलपमेंट पर जोर देने की बात कही. इसी के साथ बाजार में लॉजिस्टिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयर बढ़त लिए दिखाई दिए. महिंद्रा लॉजिस्टिक, कंटेनर कॉरपोरेशन और एजिस लॉजिस्टिक के शेयर में 2.3% तक की तेजी आई.

11:29 AM (3 वर्ष पहले)

सीमेंट कंपनियों के शेयर में भी उछाल

Posted by :- Sharad Agarwal

इंफ्रस्ट्रक्वचर पर जोर देने के चलते शेयर बाजार में सीमेंट कंपनियों के शेयर में भी बढ़त देखी गई. अंबुजा सीमेंट, श्री सीमेंट और अल्ट्रासीमेंट जैसी कंपनियों के शेयर में 1 से 1.5% तक की तेजी देखी गई.

11:25 AM (3 वर्ष पहले)

चढ़े इन्फ्रा कंपनियों के शेयर

Posted by :- Sharad Agarwal

बजट में इन्फ्रास्ट्रक्वर पर फोकस करने के चलते इन्फ्रा कंपनियों के शेयर में उछाल देखा गया. अशोका बिल्डकॉन, जीएमआर इन्फ्रा, एलएंडटी जैसी कंपनियों के शेयर में 3% तक की बढ़त देखी गई.

Advertisement
11:09 AM (3 वर्ष पहले)

बजट पर शेयर बाजार का पॉजिटिव रिस्पांस

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही अपना बजट भाषण शुरू किया, तो शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स अभी 870 अंक से ज्यादा की बढ़त लिए हुए है. वहीं निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार हो रहा है.

10:52 AM (3 वर्ष पहले)

सन फार्मा का शेयर चढ़ा 5%

Posted by :- Sharad Agarwal

सन फार्मा के शेयर में लगातार बढ़त देखी जा रही है. बीएसई पर ये 5.14% की तेजी के साथ 877 रुपये के आसपास और एनएसई पर 5.03% बढ़कर 876.45 रुपये पर बना हुआ है.

10:36 AM (3 वर्ष पहले)

सनफार्मा के शेयर की बड़ी छलांग

Posted by :- Sharad Agarwal

बजट से पहले फार्मा सेक्टर की कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स के शेयर में जबरदस्त उछाल देखा गया है. बीएसई पर कंपनी के शेयर में 4.53% और एनएसई पर 4.40% की बढ़त देखी गई है.

9:38 AM (3 वर्ष पहले)

बजट से पहले झूमे बैंकिंग शेयर

Posted by :- Sharad Agarwal

बजट से पहले शेयर बाजार में बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों के शेयर में पॉजिटिव रूझान देखने को मिल रहा है. बीएसई सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.13% की तेजी बनी हुई है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक के शेयर भी तेज बने हुए हैं.

9:24 AM (3 वर्ष पहले)

निफ्टी में 150 अंक की तेजी

Posted by :- Sharad Agarwal

एनएसई निफ्टी में भी तेजी का रुख देखा जा रहा है. इसमें अभी 155.65 अंक की तेजी के साथ 17,495.50 अंक पर कारोबार हो रहा है.

Advertisement
9:22 AM (3 वर्ष पहले)

सेंसेक्स में 550 अंक की तेजी

Posted by :- Sharad Agarwal


बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा जा रहा है. बीएसई सेंसेक्स करीब 600 अंक की बढ़त के साथ 58,672.86 अंक पर खुला. 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स में 581.19 अंक की बढ़त के साथ 58,595.58 अंक पर कारोबार हो रहा है.

9:17 AM (3 वर्ष पहले)

प्री-ओपन सेशन में तेजी के साथ खुले शेयर बाजार

Posted by :- Sharad Agarwal

शेयर बाजार खुलने से पहले प्री-ओपन सेशन में तेजी के रुख देखा जा रहा है. BSE Sensex अभी करीब 550 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

9:13 AM (3 वर्ष पहले)

बजट से पहले गुड न्यूज GST कलेक्शन बढ़ा

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने सोमवार को शाम में जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा जारी किया. आंकड़ों के अनुसार, जनवरी महीने में सालाना आधार पर जीएसटी से राजस्व 15 फीसदी बढ़कर 1,38,394 करोड़ रुपये रहा है. सरकार को अप्रैल 2021 में सबसे ज्यादा मंथली जीएसटी कलेक्शन 1,39,708 करोड़ रुपये का हुआ था. जनवरी में हुआ कलेक्शन इस ऑल टाइम हाई से थोड़ा ही कम है

8:39 AM (3 वर्ष पहले)

अमेरिकी बाजार में भी तेजी

Posted by :- Sharad Agarwal

शेयर बाजार के ट्रेंड्स को देखें तो वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार भी सोमवार को तेजी के रुख के साथ बंद हुए. जनवरी का महीना अमेरिकी बाजार में काफी उथल-पुथल भरा रहा, लेकिन महीने के आखिरी दिन शेयर बाजार पॉजिटिव जोन में रहा. Dow Jones Industrial 406.39 प्वॉइंट बढ़कर 35,131.86 पर और S&P 500 भी 83.7 अंक चढ़कर 4,515.55 अंक पर बंद हुआ.

8:35 AM (3 वर्ष पहले)

शेयर बाजार में तेजी का रुख

Posted by :- Sharad Agarwal

बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा गया. सोमवार को ये बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स 813.94 अंक चढ़कर 58,014.17 अंक पर और एनएसई निफ्टी 237.90 अंक की तेजी के साथ 17,339.85 अंक पर बंद हुआ.