Stock Market Fall: हफ्ते के पहले दिन रेड जोन में बंद हुआ शेयर बाजार, बैंकिंग समेत दिनभर टूटे ये 10 स्टॉक

Stock Market: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने धीमी शुरुआती की और दिनभर रेड जोन में कारोबार करते हुए गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 452 अंक टूटकर, तो एनएसई का निफ्टी 120 अंकों की गिरावट लेकर क्लोज हुआ.

Advertisement
शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स-निफ्टी ने कारोबार की धीमी शुरुआत की और अंत तक बाजार में गिरावट का सिलसिला चलता रहा. मार्केट क्लोज होने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 452.44 अंकों की गिरावट लेकर 83,606.46 के लेवल पर बंद हुआ. तो वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 120.75 अंक फिसलकर 25,517.05 पर बंद हुआ. दिनभर गिरावट में कारोबार के बीच Axis Bank, ICICI Bank, Kotak Bank समेत अन्य बैंकिंग शेयर खूब फिसले. 

Advertisement

84000 के पार खुला था सेंसेक्स
सोमवार को शेयर मार्केट के दोनों इंडेक्स ने बेहद धीमी चाल के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. बीएसई का सेंसेक्स 84,027.33 के लेवल पर ओपन हुआ था और कुछ मिनटों में 84,099.53 तक उछला था, लेकिन फिर इसने रेड जोन में ऐसी एंट्री ली कि बाजार बंद होने तक गिरावट के साथ ही कारोबार करता रहा. कारोबार के दौरान ये इंडेक्स 84,482.13 तक फिसला था. सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी इंडेक्स भी अपने पिछले बंद 25,637.80 के लेवल से मामूली बढ़त लेकर 25,661.65 पर ओपन हुआ था, लेकिन फिर इसमें भी गिरावट शुरू हो गई और ये कारोबार के दौरान 25,473.30 तक टूटा था. 

1674 कंपनियों के शेयर रेज जोन में बंद
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में आई इस गिरावट के चलते क्लोजिंग के दौरान 1674 कंपनियों के शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार खत्म किया, तो वहीं 2288 कंपनियों के शेयरों ने तेज या मामूली बढ़त लेते हुए अपने क्लोजिंग की. वहीं 160 कंपनियों के शेयरों की स्थिति में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी के शेयरों में सबसे तेज गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को रियल्टी, एफएमसीजी, ऑटो, मेटल शेयर भी गिरावट में रहे. 

Advertisement

सबसे ज्यादा टूटे ये 10 शेयर
शेयर मार्केट में गिरावट के बीच सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों के बारे में बात करें, तो लार्जकैप कैटेगरी में शामिल Axis Bank Share (2.11%), Kotak Bank Share (2.03%), Maruti Share (1.95%) और ICICI Bank Share (1.09%) की गिरावट लेकर बंद हुए. तो वहीं, मिडकैप कैटेगरी में Glaxo Share (2.15%), Nykaa Share (1.17%) फिसलकर क्लोज हुए. स्मॉलकैप कैटेगरी पर नजर डालें, तो Sigachi Industries Share 11.58%, JB Chemicals Pharma Share 6.64%, Home First Share (6.29%) और Jyoti CNC Share (5.79%) की गिरावट के साथ बंद हुए. 

टूटते बाजार में भी इन शेयरों का धमाल
हालांकि, शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद कई कंपनियों के शेयरों में तेजी उछाल भी देखने को मिला. लार्जकैप में Trent Share (3.34%), SBI Share (1.86%), BEL Share (1.63%) की तेजी लेकर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर मिडकैप कैटेगरी में शामिल स्टॉक्स में Endurance Share (5.33%), Maha Bank Share (5.02%), NICL Share (4.22%) और IPCA Labs Share (4.09%) चढ़कर बंद हुए. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement