भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में एक बार फिर से बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को Sensex-Nifty ने तेज बढ़त के सात ग्रीन जोन में कारोबार शुरू किया, लेकिन आधे दिन के कारोबार में ही ये अचानक शुरुआती तेजी से फिसलकर लाल निशान पर आ गया और मार्केट क्लोज होने तक संभल नहीं पाया. बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 105 अंक फिसलकर, जबकि एनएसई निफ्टी 27 अंक की गिरावट लेकर क्लोज हुआ.
तेज शुरुआत के बाद टूटे सेंसेक्स-निफ्टी
मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला अचानक थम गया. बीते शुक्रवार और सोमवार को रिकॉड तेजी के बाद मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने तेज शुरुआत की, लेकिन दोनों ही इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे पहले बात करते हैं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की, तो ये अपने पिछले बंद की तुलना में 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 80,415 के लेवल पर खुला था, लेकिन अंत में 105.79 अंक की गिरावट लेकर 80,004.06 पर बंद हुआ.
बात NSE Nifty की करें, तो इसने अपने पिछले बंद 24,221 की तुलना में तेजी के साथ 24,343.30 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन बाजार बंद होने तक ये तेजी सेंसेक्स की तरह ही गिरावट में बदल गई और निफ्टी 27.40 अंक टूटकर 24,194.50 के स्तर पर बंद हुआ.
बाजार में बिकवाली का फिर दिखा असर
बाजार में जारी बिकवाली का असर एक बार फिर से दिखाई दिया और बड़ा उलफेर हो गया. इस बीच अगर बात करें, मंगलवार को सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों के बारे में, तो बीएसई की लार्जकैप कंपनियों में शामिल अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) का शेयर अडानी पोर्ट 3.23 फीसदी फिसलकर 1128.80 रुपये पर आ गया. इसके अलावा Ultratech Cement Share 3.07 फीसदी गिरकर 11105 रुपये पर क्लोज हुआ, जबकि SunPharma Share में 2.48 फीसदी की गिरावट आई और ये 1759.95 रुपये पर बंद हुआ.
मिडकैप कंपनियों में शामिल EMAMI Ltd Share 4.79% की गिरावट लेकर 659.85 रुपये पर, TorntPower Share 4.29%, Gillett Share 4.13% और स्मॉलकैप कंपनियों में Polymed Share 7.58%, Centum Share 7.44%, Fortis Share 5.16% और JSWHL Share 5% टूटकर बंद हुए.
बाजार फिसला फिर भी दौड़े ये स्टॉक
सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों के बाद बता दें कि बाजार फिसलने के बावजूद कुछ कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला. इनमें स्मॉलकैप में TTML Shar (17.50%), NIIT Ltd Share (12.29%), Jindal Poly Share (9.23%) की बढ़त में रहा. इसके अलावा मिडकैप में PEL Share (8.08%), NIACL Share (4.96%), YES Bank Share (4.89%), Biocon Share (4.59%) चढ़ा. बीएसई की लार्जकैप कंपनियों में एशियन पेंट्स का शेयर (Asianpaints Share) 1.79 फीसदी चढ़कर 2504.70 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा Reliance, TCS, Tata Steel, JSW Steel, Titan, Tech Mahidra के शेयरों में भी मामूली तेजी दर्ज की गई.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in