Gold-Silver Price Today: मंहगा हुआ सोना, चांदी सस्ती, जानें आज क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Price Today 13 January 2023: सोने की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है और चांदी की कीमत में कमी हुई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते दिन की तुलना में आज यानी 13 जनवरी को सोना महंगा हुआ है और चांदी सस्ती हो गई है.

Advertisement
Gold Price today Gold Price today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

Gold Price Today: पिछले कुछ दिनों से सोने के दामों में गिरावट के बाद आज सोने की कीमत एक बार फिर बढ़ी है. हालांकि, चांदी की कीमत में आज भी कमी देखी गई है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 13 जनवरी की ताजा कीमतों के मुताबिक, सोने के दाम 56 हजार के पार और चांदी के कीमत 67 के पार है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 56254 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के दाम 67848 रुपये हैं.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 56029 हो गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 51529 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 42191 रुपये पर पहुंच गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 32909 रुपये महंगा हो गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी गिरावट के साथ 67848 रुपये पहुंच गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव?
सोने-चांदी के दाम में बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 157 रुपये महंगा हुआ है और 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 157 रुपये महंगा हुआ. वहीं, 916 प्योरिटी वाला सोना 144 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 118 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 92 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज पूरे 115 रुपये सस्ती हो गई है. 

Advertisement
  शुद्धता शुक्रवार सुबह के दाम शुक्रवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 56254  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 56029  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 51529  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 42191  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 32909  
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 67848            

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Gold-Silver Price

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement