Gold-Silver Price Today: चांदी ने मारी बड़ी उछाल, 110000 रु किलो के भी पार हुआ रेट, जानें सोने का भाव

Gold Rate Today: 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 88704 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो बुधवार शाम को 88482 रुपये का था. राष्ट्रीय स्तर पर 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 97083 रुपये है, जो गुरुवार को 96657 रुपये था. वहीं, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 89285 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है

Advertisement
चांदी की कीमत में आज 2 हजार रु से भी ज्यादा की बढ़त हुई है. (Photo: Representational) चांदी की कीमत में आज 2 हजार रु से भी ज्यादा की बढ़त हुई है. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 10 जुलाई को सोना की कीमत में तो बढ़त हुई ही है. साथ ही चांदी के रेट ने एक बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज चांदी 1 लाख 10 हजार के भी पार जा चुकी है. वहीं, आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 97473 रुपये है. यानी भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी दोनों की कीमत में ही बढ़त देखने को मिली है.

Advertisement

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  गुरुवार शाम के रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     97046 97473 427 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      96657 97083 426 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      88894 89285 391 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      72785 73105 320 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      56772 57022 250 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      107934 110300  2366
 रुपये महंगी

राष्ट्रीय स्तर पर 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 97083 रुपये है, जो गुरुवार को 96657 रुपये था. वहीं, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 89285 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो कल 88894 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 73105 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 57022 रुपये है.

Advertisement

चांदी का रेट

वहीं चांदी का भाव आज 106900 रुपये किलो है, जो बुधवार को 106531 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे. बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement